विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

मुख्य सचिव ने मण्डलीय समीक्षा बैठक मे प्रमुख बिन्दुओ, वनीकरण एवं आक्सीजन प्लांट पर किया समीक्षा बैठक

0 मुख्य सचिव ने प्रमुख एजेण्डा बिन्दुओ पर किया वीडियो कांफ्रेसिंग

मीरजापुर।

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता मे मुख्य एजेण्डा की मासिक बैठक एवं नये आक्सीजन प्लांट व वनीकरण के संदर्भ में वीडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट एन0आई0सी0 मीरजापुर मे मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त विकास आयुक्त, उप निदेशक कृषि, अपर निदेशक चिकित्सा, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी ने सहभागिता किया। मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता अन्तर्गत जनपद मीरजापुर की प्रगति 89.96 प्रतिशत, भदोही की प्रगति 157.62 व सोनभद्र की प्रगति 100 प्रतिशत हैं। इस प्रकार मण्डल की प्रगति 114.57 प्रतिशत हैं। गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओ की ईयर टैंगिंग अन्तर्गत जनपद मीरजापुर की प्रगति 91.08 प्रतिशत, भदोही की प्रगति 93.77 व सोनभद्र की प्रगति 85.02 इस प्रकार मण्डल की प्रगति 89.37 प्रतिशत हैं। गेहूॅ खरीद हेतु शासन से कोई लक्ष्य निर्धारित नही किया गया हैं। जनपद मीरजापुर में 67237.46 मी0 टन, भदोही मे कुल 163776.45 मी0 टन गेहूॅ खरीद की गयी हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रो के सापेक्ष जनपद मीरजापुर मे 98.15 प्रतिशत, भदोही में 98.04 प्रतिशत व सोनभद्र मे 97.15 प्रतिशत आवेदन पत्रो का सत्यापन करा लिया गया हैं। सत्यापन की कार्यवाही प्रगति पर हैं। शीघ्र ही शत प्रतिशत आवेदन पत्रो का सत्यापन करा लिया जायेगा। पराली प्रबन्धन के अन्तर्गत इन सी टू योजना के माध्यम से ग्राम पंचायतो/सहकारी समितियो/गन्ना समितियो इत्यादि को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने अन्तर्गत जनपद मीरजापुर एंव भदोही एक-एक का लक्ष्य आवंटन था जिसके सापेक्ष प्रगति शत प्रतिशत हैं। जनपद मीरजापुर मे ग्राम पंचायत घरवासपुर, विकास खण्ड नरायनपुर मे इन सीटू योजनान्तर्गत उपलब्ध कराये गये फार्म मशीनरी बैंक मे कुल 03 कृषि यंत्र, रिर्वसेबुल एम0बी0 प्याऊ, जीरो ट्रिल कम सीड फर्टी ड्रिल एवं मल्वर दिया गया हैं। वन विभाग द्वारा एन0जी0टी0 के आदेश के अनुपालन में मीरजापुर जनपद के अन्तर्गत जिला वेटलैंण्ड कमेटी द्वारा पूर्व मे 2222 वेटलैंण्ड एवं भदोही मे 1130 वेंटलैंण्ड का चिन्हीकरण किया गया हैं। मा0 एन0जी0टी0 के आदेश के क्रम मे उक्त वेटलैंण्ड की कार्य योजना बनायी गयी हैं। कार्ययोजना बनाये जाने हेतु अधिकारियो की टीम गठित कर दी गयी है। राजस्व विभाग द्वारा वेटलैंण्ड को अतिक्रमण मुक्त कराकर सूचना राजस्व परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध विभागीय महत्वपूर्ण लिंग मे राजस्व अभिलेखो मे दर्ज तालाबो, झीलों एवं वाटरबाडीज से अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध मे अपलोड कराया जा रहा हैं। राजस्व विभाग के द्वारा तालाबो को बहाल करने की स्थिति मे मीरजापुर मे 314 के सापेक्ष 189, भदोही मे 58 के सापेक्ष 29 एवं सोनभद्र में 850 तालाबो के सापेक्ष शत प्रतिशत तालाबो को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया हैं। भूमि अधिग्रहण के संदर्भ मे एन0एच-7 हेतु 406.7129 हे0, एन0एच0-2 हेतु 0.8773 हे0, एन0एच0-76 हेतु 01.9018 हे0, डी0एफ0सी0सी0 (रेलवे) हेतु 497.2018 हे0 इस प्रकार कुल 906.69 हे0 भूमि का अधिग्रहण किया जाना था, जिसके सापेक्ष शत प्रतिशत भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी हैं। मण्डल मे वन विभाग द्वारा कुल 527 स्थलो पर 66 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष अभी तक 68 लाख पौधे रोपित किये जाने हेतु गढ्ढे की खुदाई कर ली गयी हैं। शेष कार्यवाही प्रगति पर हैं। अन्य विभाग अन्तर्गत जनपद मीरजापुर में 35.79 लाख, भदोही 08.26 लाख व सोनभद्र में 55.71 लाख पौधे रोपित किये जाने हैं जिसके सापेक्ष पौध रोपित किये जाने हेतु 86.60 लाख गढ्ढो की खुदायी कर ली गयी हैं। विन्ध्याचल मण्डल के तीनो जनपदो मे 13 आक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं। मण्डलायुक्त ने शासन द्वारा निर्धारति लक्ष्यो के प्राप्ति हेतु मण्डल के सभी विभागो के बीच समन्वय एवं सहभागिता से प्रगति पर जोर देने को कहा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!