0 नालियों की साफ-सफाई न होने एवं गाडियों के बेतरकीब खडे होने पर व्यक्त की नाराजगी
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज अपने भ्रमण के दौरान नवीन मण्डी स्थल का निरीक्षण किया। मण्डी स्थल परिसर में 22 लाख लागत से निर्मित आधुनिक शौचालय एवं स्नानागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीमेट मानक के अनुसार कम पाये जाने एवं शौचालय के बाउड््रीवाल में सीलन पाये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। 30 लाख की लागत से निर्मित मण्डी स्थल के चहर दीवारी का भी निरीक्षण किया। उप निदेशक निर्माण ने बताया कि मण्डी परिषद में फ्रन्ट गेट, रोड, सीमेट चादर आदि कार्य किये गये है। नालियों की साफ-सफाई न होने एवं गाडियों के बेतरकीब खडे होने पर मण्डी इस्पेक्टर को चार दिन में व्यस्थित करने का निर्देश दिया।
मण्डी परिसर में 190 दुकाने आवंटित की गयी है, जिलाधिकारी ने उप निदेशक निर्माण को मण्डी परिसद में कराये गये सभी कार्यो का स्टीमेट अविलम्ब देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्मित आधुनिक शौचालय एवं स्नानागार को सम्बंधित विभाग/अधिकारी को हैण्डओवर कर जन मानस के प्रयोग में लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झां के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।