स्वास्थ्य

मण्डलीय चिकित्सालय को जल्द मिलेगा दूसरा आक्सीजन प्लांट

0 जिलाधिकारी ने अस्पताल में भ्रमण कर स्थल का किया निरीक्षण

मीरजापुर। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने एक नये आक्सीजन प्लांट स्थापना हेतु स्थल का सर्वे किया। इस हेतु उन्होंने मण्डलीय चिकित्सालय के ट््रामासेन्टर एल-2 हास्पिटल के विभिन्न उपयुक्त स्थलों का सर्वे किया गयी, जहां पर सुगमता पूर्वक प्लांट की स्थापना किया जा सके।

स्थल सर्वे में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झा भी उपस्थित रहे। प्लांट की स्थापना के आंकलन हेतु मण्डलीय चिकित्सालय में निर्मित आक्सीजन प्लांट का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा उसकी क्रियाशीलता का भी परीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में एक सी0एस0आर0फण्ड द्वारा 330 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का आक्सीजन प्लांट की स्थापना किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया तथा भर्ती मरीजों से वार्ता कर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0 गुप्ता, एसआईसी डा0 कमल कुमार के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!