स्वास्थ्य

तीन सौ डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कार्यवाई के दिये निर्देश

0 जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति की की समीक्षा
० आशाओं के भुगतान एवं एम्बुलेन्स की उपलब्धता समय पर करने पर दिया बल
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में  जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें स्वास्थ्य सम्बंधी अनेक घटकों एवं योजनाओं विश्लेषण किया गया। गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट््रेशन को बढाने पर बल दिया गया। ढाई किलोग्राम से कम नवजात शिशुओं के विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर दवाओं का पर्याप्त उपलब्धता है। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्भावित मातृ मृत्यु की संख्या पर समीक्षा की गयी। जननी सुरक्षा योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य इकाईयों के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्ठि देने का निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।
जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क भोजन, औषधि, उपचार, परिवहन सुविधा आदि व्यवस्थाओं की विश्लेष्णात्मक समीक्षा की गयी।  राष्ट््रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट््रीय अन्धता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट््रीय कुष्ट उन्नमूलन कार्यक्रम, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, आदि की मासिक प्रगति की समीक्षा की गयी।  मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी0एस0 ने आशा कार्यकत्रियों की कर्तव्य भावना एवं उपयोगिता पर बल देते हुये उनके भुगतान को अविलम्ब करने का निर्देश दिया। एम्बुलेन्स की 108, एवं 102 के प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के दूरस्त इलाकों में भी प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जानकारी हो सके। राष्ट््रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस की स्थिति एवं निगरानी पर बल दिया गया। राष्ट््रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की महत्वपूर्ण गतिविधियों को इसी वित्तीय सत्र में अनवरत संचालित किये जाने हेतु निर्देश दिया। काेवड-19 महामारी के वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत आशाओं, आशा संगनियों एवं कम्यूनिटी हेल्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रोत्ससाहन राशि/परफार्मामेन्स बेस्ड इन्सेन्टिव प्रदान किये जाने पर बल दिया गया। साथ ही साथ कोविड-19 के प्रति सजगता एवं सम्भावित रोगियों के चिन्हीकरण एवं लक्षणयुक्त व्यक्तियों को दवा वितरण हेतु विशेष अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया तथा वैक्सीनेशन के लिये लोगों को जागरूक करते हुये अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया गया। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड पर सन्तोषजनक प्रगति न होने पर प्रभारी को हटाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा पूरे जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर लगभग तीन सौ डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुपस्थिति पर मुख्य चिकित्साधिकारी को सात दिन में कार्यवाई कर अवगत कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों को क्रियाशील किया जाए, सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित किया कि अनुपस्थित एवं लापरवाह कम्प्यूटर आपरेटरों पर कार्यवाही करते हुये दूसरे को रखने की कार्यवाई की जाए। पीकू वार्ड की साप्ताहिक समीक्षा की जाए जिससे आगामी सम्भावित खतरों के प्रति उचित कदम उठाये जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पटेहरा एवं हलिया ब्लाक में माडल गांव बनाये जाने हेतु सभी स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं को शत प्रतिशत आच्छादित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को अस्पष्ट निर्देश दिया कि वे जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वहां यदि कोई घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार सम्बंधित स्वास्थ्य प्रभारी होगा, अतः अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्यों का निर्ववहन पूरी ईमानदारी से करें। नेशनल क्वालिटी एन्स्योरेंस स्टैडर्डस के तहत कायाकल्प एवं वीएचएनडी सेशन की भी समीक्षा की गयी।
        बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0गुप्ता, सी0एम0एस0 डा0 कमल कुमार के अलावा सभी स्वास्थ्य से सम्बंधित अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!