पडताल

डीजे, डीएम, एसपी व सीएमओ ने जिला कारागार का किया संयुक्त निरीक्षण

मीरजापुर। जनपद न्यायाधीश लालचन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पी0डी0 गुप्ता ने संयुक्त रुप से बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
     इस दौरान जिला कारागार के बैरक, भोजनालय, जिला जेल परिसर व अस्पताल का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैरक नम्बर एक मे जिलाधिकारी ने जाकर कैदियो से उनका हाल चाल लेते हुये उनकी समस्याओ को पूछा। भोजनालय मे तैयार भिंडी की सब्जी एवं उरद, राजमा दाल की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। जेल चिकित्सालय हाल मे भर्ती 24 कैदी मरीजो मे से राम नरेश एवं मनीष सिंह से उनको प्राप्त स्वास्थ सुविधाये और उनके कृत अपराध को जाना। महिला कैदियो से भी मिलकर उनकी समस्याओे एवं उनके न्यायिक प्रगति केस पर भी विचार विर्मश किया गया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कारागार प्रशासन चुस्त दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि मेनुअल के अनुसार कैदियो को भोजन एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाय। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला कारागार अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी को0 शहर व को0 कटरा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!