रोजगार समाचार

स्वरोजगार संगम के अन्तर्गत सामान्य सुविधा केन्द्र एवं ऋण व टूल वितरित

0 वैक्सीन एवं जीविका के लिये स्वरोजगार हेतु प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री
० परम्परागत हुनर का नवाचार पहल है स्वरोजगार संगम
मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री द्वारा आनलाइन स्वरोजगार संगम का शुभारम्भ बुधवार को किया गया। जिसका प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर एनआईसी मे किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश मे एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत स्थापित होने वाले सामान्य सुविधा केन्द्र का शिलान्यास आनलाइन किया गया तथा उनकी रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना तथा विश्वकर्मा श्रम योजना अन्तर्गत ऋण वितरण एवं टूल किट वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग ने कार्यक्रम के रूप रेखा को बताते हुये सम्बन्धित योजनाओ के विजन पर प्रकाश डाला। सिद्धार्थ नाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री, खादी ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग मे कोरोना काल मे आनलाइन टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल करते हुये स्वरोजगार उद्यम पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने 9 जनपदो मे ओ0डी0ओ0पी0 सामान्य सुविधा केन्द्रो का शिलान्यास एवं लाभार्थियो से सवांद किया। विभिन्न रोजगार पर योजनाओ के अन्तर्गत लाभार्थियो को ऋण वितरण एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियो को टूल किट का वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल खण्ड मे हम जीवन और जीविका दोनो को बचाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। जीवन बचाने के लिये वैक्सीन तथा जीविका चलाने के लिये आत्मनिर्भर भारत हेतु स्वरोजगार पर बल दिया। स्वरोजागार संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद मीरजापुर मे सामान्य सुविधा केन्द्र (सी0एफ0सी0)  योजनान्तर्गत ग्राम रामपुर, वासिद अली कंतित, लालगंज मीरजापुर मे वूल यान प्रोसेजिंग फैसिलिटी सेंटर की स्थापना की जानी है जिसकी एस0पी0वी0 का नाम में0 विन्ध्य स्पीनर्स एवं रग्स एसोशिएशन है  इसके स्थापना एवं संचालन हेतु सरकार ने 757.42 लाख प्रस्ताव स्वीकृत किया है। ऋण वितरण कार्यक्रम से सम्बन्धित एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना मे रूखसार बानो को कालीन निर्माण हेतु 50 लाख का ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मे राजेश कुमार को विलिंग वर्क्स हेतु 25 लाख एवं मुख्य युवा स्वरोजगार योजना मे नीरज द्विवेदी को आईस निर्माण हेतु 25 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया गया हैं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत साक्षी जायसवाल को प्रशिक्षण ट्रेड सिलाई एवं शिव कुमार प्रजापति को कुम्हार मे प्रशिक्षण एवं टूल किट प्रदान किया गया हैं।
जिला ग्राम उद्योग अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 मे प्रधानमंत्री रोजागार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत लाभार्थियो को ऋण प्रदान किया गया है। मौके पर बाल गोविन्द यादव को लौह कला उद्योग, मुरली को फर्नीचर उद्योग तथा कुबेर यादव को फ्लोर मिल उद्यम की स्थापना हेतु डेमो चेक प्रदान किया गया हैं। मीरजापुर एन0आई0सी0 में लाभार्थियो को ऋण वितरण डेमो चेक एवं टूल किट मझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्या, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस एवं उपायुक्त उद्योग बी0के0 चौधरी द्वारा प्रदान किया गया। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि स्वरोजगार सम्बन्धित शासन की सभी योजनाओ का लाभ मीरजापुर वासियो को प्रदान किया जा रहा है। विधायक मझवा ने इलेक्ट्रिक चाक का वितरण जल्द करने का निर्देश दिया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल खण्ड मे आत्मनिर्भर एवं स्वालम्बन हेतु स्वरोजगार संगम कार्यक्रम एक प्रगतिशील नवाचार का द्योतक हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने परम्परागत हुनर एवं जीविका हेतु शासन की सभी रोजगार योजनाओ एवं कार्यक्रमो से जनपदवासियो को अच्छादित करने के लिये अपनी प्रतिबद्धतता व्यक्त की।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!