आगमन

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मिर्जापुर भ्रमण 24 को

मीरजापुर।
     उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य जी का विस्तृत भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त प्रोटोकाल के अनुसार उप मुख्यमंत्री  24 जून को पूर्वान्ह 1 बजे लामार्टिनियर ग्राउण्ड से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11ः10 बजे पुलिस लाइन मीरजापुर पर पहुॅचेंगे। 11ः15 बजे पुलिस लाइन से प्रस्थान कर विन्ध्याचल धाम मन्दिर मां का दर्शन एवं पूजन करेंगें। 11ः55 बजे जीआईसी ग्राउण्ड पर विन्ध्याचल मण्डल की लोक निर्माण विभाग/राष्ट्रीय निर्माण विभाग /सेतु निगम के विभिन्न परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। तदृपरान्त पार्टी पदाधिकारियो से सवांद एवं विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे। 13ः20 प्रेस वार्ता करेंगे तदुपरान्त सुविधानुसार निर्माणाधीन परियोजनाओ का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 13ः55 बजे पुलिस लाइन से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!