खास खबर

डिप्टी सीएम ने ‘तू जमाना बदल’ के नायक यदुनाथ सिंह के नाम पर चुनार-राजगढ़ वाया सक्तेशगढ़ मार्ग का नामकरण करने की घोषणा की

0 अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रति जताया आभार
मीरजापुर।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मांग पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को मिर्जापुर दौरा के दौरान चुनार-राजगढ़ वाया सक्तेशगढ़ मार्ग का नामकरण ‘तू जमाना बदल’ के नायक यदुनाथ सिंह के नाम पर करने की घोषणा कर दी। अनुप्रिया पटेल ने इसके लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रति आभार व्यक्त किया है।
 
बता दें कि अन्याय के खिलाफ सदैव आवाज उठाने वाले प्रखर समाजवादी नेता यदुनाथ सिंह चुनार से चार बार विधायक रहे। पिछले साल 31 मई की शाम यदुनाथ सिंह का निधन हो गया था। उनके निधन के पश्चात मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने चुनार तिराहा दुर्गाजी मोड़ पर यदुनाथ सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने की घोषणा की थी एवं यदुनाथ सिंह के नाम पर एक मार्ग का नामकरण करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मांग की थी। 
 अनुप्रिया पटेल के अनुरोध पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे और उन्होंने चुनार-राजगढ़ मार्ग वाया सक्तेशगढ़ मार्ग का यदुनाथ सिंह जी के नाम पर नामकरण किया। अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व यदुनाथ सिंह के जीवन संघर्षों पर आधारित पुस्तक ‘ तू जमाना बदल’ के लेखक राजेश पटेल ने भी डिप्टी सीएम के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सांसद अनुप्रिया पटेल चुनार में राष्ट्रीय मार्ग पर दुर्गा जी मोड़ तिराहे पर क्रांतिकारी नेता यदुनाथ सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने का प्रयास कर रही हैं।
 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!