मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कुछ दिनों पहले बारिश से बदहाल नटवा मार्ग का निरीक्षण किया था। नगर में जल निगम के कार्य के कारण महन्त शिवाला मार्ग पहले से ही बन्द है और हल्की से बारिश के कारण जहाँ नटवा मार्ग एवं रेलवे अंडर पास के नीचे जल जमाव के कारण आने-जाने वाले राहगीरो को आवागमन मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
नगरवासियों की समस्या को देखते हुये पालिकाध्यक्ष ने अवर अभियंता को स्थायी मार्ग बनाने के साथ टूटे हुये चेम्बरों और गड्डो को भरने का निर्देश दिया था।पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह से लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्डो को भरने के साथ अस्थायी मार्ग का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
पालिकाध्यक्ष ने कहा है कि अभी अस्थायी तौर पर मार्ग का निर्माण और बड़े गड्डो को भरा जा रहा है।जिससे इस बरसात में आवागमन प्रभावित नही होगा। शासन में सबरी चौराहे से चिमनी तक का मार्ग के निर्माण के लिये पत्रक सौपा जा चुका है, जैसे ही धन निर्गत होते ही पक्के मार्ग का निर्माण किया जायेगा।