0 बोले- कोरोना के रोकथाम में डॉक्टर,नर्सेज,व निगरानी समितियों की भारी योगदान
पड़री (मिर्जापुर)।
पहाड़ी विकास खंड के पड़री स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों को कोविड-19 से बचाव हेतु निगरानी समितियों को औषधि किट का वितरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह ने माला पहनाकर एवं मां विंध्यवासिनी का प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री ने निगरानी समिति के लोगों को औषधि किट देते हुए कहा कि हमारे देश व प्रदेश में कोरोना के केस घटे है इस कोरोना को रोकने में हमारे डॉक्टर्स,नर्सेज व निगरानी समितियों का भारी योगदान है।महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराना जरूरी है सरकार तीसरे फेस की तैयारी कर दवा वितरण 12 वर्ष तक के लोगो को टीकाकरण कराने की बात कही , कोरोना महामारी विश्व की बहुत बड़ी महामारी है इसके बचाव के लिए आप सबको आगे आना होगा।
कहाकि डाक्टरों के परामर्श पर ही काम करे जनमानस आपस में जागरूक हो जाए तीसरे लहर से लड़ सके उसमें डॉक्टर,नर्सेज एवं निगरानी समितियो का बहुत बड़ा योगदान है,इस मौके पर एऐनएम पूनम श्रीवास्तव एएनएम एवं गुंजन देवी एएनएम एवं प्रमिला देवी एएनएम एवं बबीता शर्मा एएनएम एवं श्रीमती आशा तिवारी इन सभी को ऊर्जा राज्यमंत्री ने अपने हाथों औषधि किट का वितरण किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल पहाड़ी के अध्यक्ष राजेश सोनकर एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरी एवं भाजपा नेता अशोक कुमार मौर्या एवं भाजपा नेता अनिल कुमार पासी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार सिंह एवं डॉ राजकुमार सिंह,डॉ नन्हेंलाल सहित अस्पताल के अन्य स्टॉप उपस्थित रहे।