पडताल

सुबह 10.30 बजे DM पहुंचे RTO कार्यालय: आकस्मिक निरीक्षण मे RTO, सभी ARTO व 9 कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित

 

0 अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन वेतन अदेय करने के साथ ही कार्यवाई हेतु शासन को भेजा पत्र

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज प्रातः 10.30 बजे आर0टी0ओ0 कार्यालय पहुॅच कर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आर0टी0ओ0 आर0के0विश्वकर्मा, ए0आर0टी0ओ0 विवेक शुक्ला, रविकान्त शुक्ला तथा ओ0पी0 सिंह अपने कार्यालय अनुपस्थित पाये गये।

जिलाधिकारी द्वारा लाइसेन्स व अन्य कार्य के बनाये गये कार्यालय काउन्टरों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें मात्र दो कर्मचारी उपस्थित रहे शेष पर कोई कर्मचारी नहीं पाये गये, जब कि काउन्टर के बाहर प्रतीक्षा हाल में काफी लोग अपना लाइसेन्स बनवाने व अन्य कार्य के लिये बैठे थे जिनसे जिलाधिकारी द्वारा किस कार्य के लिये आये हैं वार्ता भी की गयी।

वेन्डर रूम में जाने पर दो संविदा कर्मचारी धमेन्द्र कुमार एस0ओ0पी0 तथा रवि वर्मा डी0ई0ओ0 उपस्थित पाये गये जिनसे जिलाधिकारी द्वारा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो एवं उनके मानदेय मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी बताया गया माह अप्रैल तक का मानदेय प्राप्त हो चुका है, जिलाधिकारी द्वारा समय उपस्थित होने के लिये प्रशसा भी की गयी। जिलाधिकारी के दौरान भवन के प्रथम मंजिल पर स्थित आर0टी0ओ0 कार्यालय की उपस्थिति पंजिका चेक करने पर कुल पॉंच कर्मचारियों में ओम प्रकाश सिंह, आर0आई(टी0), नव कुमार सिंह प्रधान सहायक, दिनेश कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक कुल 04 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा मात्र एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सूर्य मणि सिंह उपस्थित रहे।

इसी प्रकार ए0आर0अी0ओ0 कार्यालय के उपस्थिति पंजिका की निरीक्षण किया गया जिसमें कुल 10 कर्मचारियों में से पुष्पेन्द्र सिंह, (आर0आई0-टी0), कृपाशंकर दूबे प्रधान सहायक, अनुज कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, राजेन्द्र प्रसाद सहाय वरिष्ठ सहायक तथा बबुन्दर पाठक चपरासी कुल 05 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों का एक दिन का अदेय करने के आदेश देते हुये इनके विरूद्ध शासन को पत्र भी भेजा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारी, अधिकारी कार्यालय समय से आये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि सायं साढ़े चार बजे पुन: एडीएम यूपी सिंह भी पहुंचे और कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यशैली कार्यप्रणाली आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!