मिर्जापुर।
जिलाधिकारी द्वारा वाटरफाल स्थलों की समुचित व्यवस्था निर्देश के क्रम में आज चुनार उप जिलाधिकारी रोशनी यादव ने चुनार में स्थिति सिद्धनाथ की दरी जल प्रपात वाहन स्टैण्ड पर स्वयं पर्यटक बनकर पार्किग एवं वाहन स्टैण्ड हेतु 100 रूपये की मांग पर अवैध पर्ची कटवाई, तथा तत्काल चौकी प्रभारी सक्तेशगढ को सूचित कर मौके से आठ लोगों के विरूद्ध एफ0आईआर0 दर्ज कराते हुये विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
उप जिलाधिकारी चुनार ने जानकारी देते हुये बताया कि सिद्धनाथ दरी जल प्रपात वाहन स्टैण्ड की अनुमति ठेकेदार पंकज सिंह पुत्र सुरेश कुमार सिंह, निवासी ग्राम बथुआ जिला मीरजापुर को प्रदान की गयी थी। ठेकेदार पंकज सिंह अपने 10 साथियों के साथ गिरोह बनाकर अवैध वसूली व अवैध कार्य में संलिप्त है, जिसकी सैलानियों द्वारा काफी समय से शिकायत की जा रही थी। मौके पर पुलिस के द्वारा रविशंकर, सनत सिंह, प्रदीप, चन्द्रशेखर, विष्णुकान्त, विजय बहादुर, राजबली एवं शालू सहित कुल 08 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा मौके पर अवैध पर्ची बरामद किया तथा एक उसी गिरोह का एक व्यक्ति विकास वसूले गये रूपये को लेकर फरार हो गया।
एस0डी0एम0 रोशनी यादव ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा उक्त पर्यटन स्थल पर वाहनों का अलग-अलग रेट निर्धारित किया गया है जिसके तहत- साइकिल 05 रूपया, मोटर साइकिल 10 रूपया, टैम्पों 20 रू0, जीप/कार 25, ट््रैक्टर/मीनी 30 रूपया तथा ट््रक/बस 40 रूपया का रेट निर्धारित किया गया है। सैलानियों एवं ग्रामीणों से मनमानी ढंग से दबाव बनाकर रू0 100 से लेकर 300 रूपये तक अवैध रूप से वसूली किया जा रहा था। उप जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि इस अवैध कार्य में वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गयी है जिसके विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराया जायेगा।