० डीएम बोले: भूख नहीं मरने पायेगा कोई गरीब व राशन कार्ड वंचित व्यक्ति, उपलब्ध कराया जाए निःशुल्क राशन
० जिला खाद्य सतर्कता समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला खाद्य सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट््रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत राश्ट््रीय खा़द्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत शासन की मंशानुरूप विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि राशन कार्ड में नाम काटने का अधिकार उप जिलाधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक आदि द्वारा पारदर्शिता एवं उचित प्रक्रिया के साथ किया जाए, एवं सम्बंधित व्यक्ति को नाम काटने का उचित कारण सहित अवगत कराया जाए।
तहसील दिवस पर प्राप्त आवेदन पत्रों को जांच के बाद पात्र तो मान लिया जाता है परन्तु लक्ष्य होने पर बना दिया जाएगा आश्वासन के बाद भी आवेदन का राशन कार्ड नहीं बनाया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों पर उचित कार्यवाही करते हुये कार्य की प्रस्थिति से शिकायतकर्ता को अवगत करा दिया जाए। जनपद में रिक्त चल रही दुकानों को तत्काल नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण करा ली जाए तथा सरकारी राशन दुकान चयन की पारदर्शिता हेतु वीडियो रिकार्डिग भी करायी जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत खाद्यान का निःशुल्क वितरण सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी दशा में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, किसी गरीब या वंचित व्यक्ति को राशन कार्ड के अभाव में राशन से वंचित न किया जाए उसे तुरन्त राशन प्रदान करते हुये तत्काल राशन कार्ड बनाने पर बल दिया जाए। दिव्यांग एवं असहाय व्यक्तियों के राशन कार्ड बनवाने हेतु पूर्ति निरीक्षण स्वय रूचि लेते हुये उनका कार्ड बनावाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में भूख से कोई नहीं मरेगा। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि जून जुलाई एवं अगस्त माह नियमित वितरण भी निःशुल्क किया जा रहा है एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना वितरण नवम्बर तक निःशुल्क वितरण किया जायेगा। खाद्यान वितरण अवधि में सम्बंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक सदैव भ्रमणशील रहकर खाद्यान वितरण की विस्तृत जांॅच करेगें तथा यह सुनिष्चित करायेगें कि आधार प्रमाणीकरण से अधिक संख्या में वितरण हो।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जिले के सभी कोटेदारों द्वारा राशन लेने आने वाले सभी उपभोक्ताओं को कोविड टीकाकरण करवाने तथा उसके लाभ के बोर में जानकारी देते हुये जागरूक करें। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।