0 कोविड से मृत माता-पिता के बच्चों के विकास को सर्मिपत है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों के चयन सत्यापन का परीक्षण किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि कोविड से मृत माता-पिता के बच्चों के जीवकोपार्जन हेतु संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु जनपद में प्राप्त 41 आवेदनों में से 26 पात्र पाये गये, पात्र सभी 26 लाभार्थियों का सत्यापन जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गहनता से जॉच किया गया।
इसी क्रम में अटारी मडिहान निवासी स्व0 सत्य नारायन उर्फ भोला चौहान के आवेदन को विचार करते हुये जॉच समिति बनाकर पुनः सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया। पात्र पाये गये 26 लाभार्थियों में 17 बालक एवं 09 बालिकाएं है जिनमें से 23 बच्चों के पिता की मृत्यु एवं दो बच्चों के माता की मृत्य तथा एक बच्चे के माता व पिता दोनों की मृत्य कोविड से होना पाया गया।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना द्वारा अभिभावकों को बच्चों के पोषण, विकास एवं शिक्षा हेतु चार हजार रूपये प्रति माह की दर से प्रदान किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।