मीरजापुर।
अगर आप जिला अस्पताल अथवा चुनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा किसी और स्थान पर गोविंदा की का करण कराना चाहते हैं तो आप मंगलवार को कत्तई ना जाए। दरअसल मंगलवार को शेष स्थानों पर टीकाकरण का कार्य बाधित रहेगा।
इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीलेश श्रीवास्तव ने जनपद वासियों को जानकारी देते हुये बताया कोविड टीकाकरण सत्र का अभियान कल दिनांक 29 जून, 2021 को जनपद के सभी सेन्टरों पर न होकर केवल मण्डलीय चिकित्सालय/जिला अस्पताल मीरजापुर तथा पी0एच0सी0 चुनार में ही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगे के कलस्टर अभियान के मोबाइलेजेशन के दृष्टिगत अन्य सेन्टरों पर टीकाकरण का सत्र स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।