स्वास्थ्य

जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न: गर्भवती एवं प्रसूता महिलायें तथा बच्चो के पोषण एवं स्वास्थ को समर्पित है ’’सम्भव अभियान

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे जिला पेषण समिति/जिला स्तरीय कन्वर्जेन्स समिति की बैठक आहूत की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को वजन दिवस को चिहिन्त अतिकुपोषित बच्चो को अगले दिन उप स्वास्थ केन्द्रो पर आयोजित होने वाले वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर आंगबाड़ी कार्यकत्री द्वारा लाया जायेगा जहॉ पर ए0एन0एम0 द्वारा सैम/मैम बच्चो का चिन्हाकंन किया जायेगा।

चिहिन्त सैम/मैम बच्चो मे से बिना चिकित्सीय जटिलता वाले बच्चो को उपचार हेतु एमोक्सीसिलीन टेबलेट/सिरफ, एल्बेन्डाजोल टेबलेट, फोलिक एसिड सिरफ/टेबलेट, विटामिन ए सिरफ दिया जायेगा। नई पोषाहार वितरण व्यवस्था के प्रभावी अनुश्रवण एवे पारदिर्शता लाने के उद्देश्य से डी0आई0ए0 पोर्टल विकसित किया गया हैं। इस पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थी को ड्राई राशन(गेहूं, चावल, दाल) का वितरण फीड किया जा रहा हैं। तीन माह का विशेष वजन अभियान ’’सम्भव’’ द्वारा सैम/मैम बच्चो की पहचान एवं प्रबन्धन पर बल दिया गया हैं। जुलाई माह मे मात्रु पोषण, अगस्त मे शिशु पोषण एवं सितम्बर मे जीवन पहले हजार दिन पर फोकस किया गया हैं। इसके लिये आंगबाड़ी कार्यकत्रियो को गांधी जंयती पर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सभी सी0डी0पी0ओ0 एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि सभी गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओ एवं बच्चो के स्वास्थ एवं पोषण की जानकारी देते हुये सभी सरकारी सुविधाओ से उन्हें अच्छादित किया जायें। कार्यक्रम मे परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!