मिर्जापुर।
वन महोत्सव 2021 के प्रथम दिन खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव
अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2195 वें दिन छ वर्ष पूर्ण हुए।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अंजीर के पौध का रोपण करने के पश्चात बृहद पौध रोपण का आयोजन पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के सहयोग से विकसित किये जा रहे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क एवं औषधीय उद्यान शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के गेट के बगल में मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक विमल कुमार सिंह व विद्यालय के शिक्षकों के साथ ग्रीन गुरु जी ने बारह मासी सहजन, आंवला, कामिनी, मेंहदी, सतावर, पेडेलेन्थ व केवड़ा के पौध का रोपण किया।
पौध रोपण के समय मुख्य अतिथि विमल कुमार सिंह, गुप्तेश सिंह, अशोक कुमार, उमेश सिंह, घन श्याम, कडेकान्त दुबे, राकेश चन्द्र त्रिपाठी, आदित्य कुमार जायसवाल, शौरभ श्रीवास्तव, राम अनुज व सहयोगी विजय बहादुर, लव कुश तथा आयुष सिंह साथ मे थे।