लालगंज(मीरजापुर)।
थाना क्षेत्र एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ विवाह रचाने आए दूल्हे सहित सात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। नाबालिग से शादी कराए जाने की जानकारी पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ती त्रिपाठी व बाल सरंक्षण अधिकारी डा रमेश के साथ पहुंची टीम ने पहले स्थिति को देखा। उसी दौरान पता चला कि 11 वर्षीय किशोरी की शादी 38 वर्षीय युवक के साथ कराई जा रही है।तत्काल सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि थाना क्षेत्र के इस गांव की लड़की के साथ विवाह के लिए एक लाख रुपये देकर विवाह करने की बात हुई थी। बाल सरंक्षण अधिकारी डा रमेश ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के आधार पर जो जानकारी मिली वह एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग यूनिट को बता दिया गया है।
आरोपी दूल्हे भानुप्रसाद व छह अन्य रामजी संतोष कुमार करुणानिधान जसवंत अभिषेक रामलखन निवासी बहिया बहरामपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है।जबकी किशोरी को बाल सरंक्षण गृह बालिका भेज दिया गया है। बाल कल्याण टीम में चाइल्ड लाईन के शैलेन्द्र सिंह राज लक्ष्मी यादव पूजा मौर्य आदि एसजेपीयू/एएस पीयू पुलिस टीम मौजूद रही।