मिर्जापुर।
गुरुवार को “कोविड-19 की चुनौती” का वर्चुअल सेमिनार भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता उ0प्र0 भाजपा सह प्रभारी सुनिल ओझा ने “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र” विषय पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए देश के चिकित्सकों, केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के सेवा कार्य की सराहना की।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने सभी जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ता बन्धुओं से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए घर-घर जाकर आग्रह करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक गौरव ऊमर (जिला मंत्री भाजपा) ने किया।
जिसमें प्रमुख रूप से जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय, संतोष गोयल, दिनेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, निर्मला राय, अमित पाण्डेय, विपुल सिंह, रविन्द्र नारायण सिंह, निर्मला सिंह आनन्द, दिनेश प्रताप सिंह जिला मंत्री हेमन्त त्रिपाठी, प्रमोद कुमार सिंह, लालबहादुर सरोज, कौशल श्रीवास्तव, नितिन गुप्ता, डॉ0 सी0एल0 बिन्द, चिन्तामणि मौर्य कोषाध्यक्ष संजय यादव, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे कार्यालय पर उपस्थित रहे।
सभी मण्डल प्रभारीगण, मण्डल अध्यक्षगण, मण्डल अभियान प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यगण, सभासदगण वर्चुअल सहभागिता किया।