पंचायत चुनाव

बीजेपी के राजू कनौजिया बने जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत

० जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को दिया जीत का प्रमाण-पत्र
० स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी ने अधिकारी, कर्मचारियो को दी बधाई
मिर्जापुर।
 जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जनपद मे जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के निर्देशन में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। पूर्वान्ह 11ः00 बजे से प्रारम्भ हुये मतदान प्रक्रिया मे कुल 44 जिला पंचायत सदस्यो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपरान्ह 3 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन प्रेक्षक जगदीश प्रसाद की देख रेख मे मतगणना प्रारम्भ हुआ, जिसमे बीजेपी प्रत्याशी राजू कनौजिया को कुल 40 मत मिले तथा सपा प्रत्याशी श्रीमती आशा देवी को 4 मत पर ही संतोष करना पड़ा।
इस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजू कनौजिया को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित करते हुये प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान एवं मतगणना सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य मे लगे प्रशासनिक अधिकारियो, कर्माचारियो, पुलिस के अधिकारियो व कर्मचारियो सहित मीडिया प्रतिनिधियो को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट  विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्ट्रर शिव प्रसाद, सहायक निदेशक मत्स्य, क्षेत्राधिकारी नगर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया का भाजपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत
मिर्जापुर।
शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय सभागार मीरजापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजू कन्नौजिया के जीत पर भाजपा कार्यालय में यशस्वी जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में गाजे बाजे और रंग गुलाल के साथ जिला प्रभारी अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री व ऊर्जा राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार रमाशंकर सिंह पटेल तथा विधायकगण रत्नाकर मिश्र, अनुराग सिंह, सुचिस्मिता मौर्य एवं नगर पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल आदि प्रमुख जनप्रतिनिधि और पार्टी जिला व मण्डल पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
समारोह में जिलाध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए इस जीत को ऐतिहासिक गरीमामयी और उत्साहवर्धक बताते हुए सभी को आश्वस्त किया कि प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक भारतीय जनता पार्टी जीतने का क्रम शुरू कर चुकी है आगे हम 12 वों ब्लॉक को जीतेंगे और पिछले लूट घसोट को समाप्त कर ग्राम पंचायतों तक सरकार की योजनाओं को पहुँचायेगें।
      उक्त अवसर पर जिला पंचायत संयोजक गंगासागर दूबे, कार्यक्रम संचालक व जिला पंचायत सहसंयोजक हरिशंकर सिंह पटेल, जिला महांत्री रवि शंकर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल संतोष गोयल व दिनेश वर्मा के साथ-साथ जिला के सभी पदाधिकारीगण, मण्डल प्रभारीगण, मण्डल अध्यक्षगण के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!