0 संतनगर चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह मौके पर मौजूद
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (मड़िहान)।
जिले के संतनगर चौकी क्षेत्र के लालापुर गांव के पूर्व प्रधान डंगर कोल की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो गई। वह बुधवार को घर से निकला था और गुरूवार को नेवढ़िया गांव मे बेहोशी हाल मे मिला। परिजन उसे प्राईवेट अस्पताल मे ले गये जहाज से रिफर किये जाने पर उसे भदोही नर्सिंग होम मे ले जाया गया, जहा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया।
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि मृतक के मोबाईल पर मंगलवार को देवरी नकटी गांव के विद्यालय के एक अध्यापक का फोन आया था। जिस पर अपने घर से डंगर कोल निकले थे। बताते है कि रात में पुनः वापस घर नहीं लौटे थे। वही अगले दिन अध्यापक ने डंगर कोल के घर फोन पर सूचना दी कि डंगर हमारे कमरे के बगल नेवढ़िया गांव में अचेतावस्था में पड़ा हुआ है। वही अध्यापक के सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुँचकर पूर्व प्रधान को लेकर इलाज हेतु प्राइवेट नर्सिंग होम खोलकर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर के पास गये, जहाँ उन्होंने गम्भीर हालत देख मीरजापुर ले जाने की सलाह दे दिया। इस सलाह पर परिजन उसे जीवनदीप हॉस्पिटल भदोही इलाज हेतु लेकर चले गये जहाँ डाक्टरों ने डंगर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर पुनः अपने घर लालापुर लौट आये। सूचना पर सन्तनगर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना के बाबत बात किये जाने पर सन्तनगर चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो कुछ आयेगा। उसके अनुरूप ही कार्यवाही की जायेगी। वही इस घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।