ड्रमंडगंज/हलिया (मीरजापुर)।विकास खंड हलिया के कम्पोजिट विद्यालय ड्रमंडगंज तथा कम्पोजिट विद्यालय बबुरा कला के प्रांगण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया शिक्षक परिचय प्रमाण पत्र का वितरण सोमवार को किया गया। शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे शिक्षकों के लिए परिचय पत्र का वितरण बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर के कार्यालय से निर्गत किया गया है। परिचय पत्र में अध्यापक का नाम, कार्यरत विद्यालय का स्थान पता मोबाइल नंबर सहित सभी विवरण अंकित है। इसके संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी हलिया धनंजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि परिचय पत्र समग्र शिक्षा अभियान जनपद मीरजापुर के स्तर से शिक्षकों के लिए तैयार कर नि:शुल्क दिया गया है। वर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी के पदभार ग्रहण काल जून 2018 से ही हलिया क्षेत्र के विद्यलयी पठन पाठन सहित सर्वशिक्षा अभियान के तहत व्यवस्था में उत्तरोत्तर प्रगति व सुधार देखने को मिलता रहा है।उसी क्रम में शिक्षकों को विभाग द्वारा प्रदत्त परिचय पत्र महत्वपूर्ण यादगार के रूप मे सदैव स्मरणीय रहेगा।
कम्पोजिट विद्यालय बबुराकला में परिचय पत्र का वितरण विद्यालय के ही सेवा मुक्त शिक्षक विजय प्रताप सिंह व नवनिर्वाचित युवा प्रधान मुन्नु सिंह द्वय के द्वारा किया गया। एनपीआरसी हरिश्चंद्र, एआर बी दिवाकर दुवे, सुनील प्रसाद प्र.अ.शिवेंद्र प्रताप, उदय भान, अनिल कुमार, सतीश शुक्ला, रामाश्रय मिश्र, देवकी चौरसिया, सुनीता शुक्ला, उर्मिला चौरसिया सहित 51 शिक्षक, 3अनुदेशक 25 शिक्षा मित्र कुल 79 लोगों को परिचय पत्र वितरित किया गया।जिसमें 29 सरकारी विद्यालय एक मान्यता प्राप्त विद्यालय मड़वाधनावल के शिक्षक रहे। ए आर बी सी दिवाकर दुवे, एनपीआरसी हरिश्चंद्र व सतीश शुक्ल आदि सहयोगरत रहे।