आपातकालीन स्थिति, दैवीय या प्राकृतिक आपदा, मानवजनित आपदा से निपटने के लिये खुलेगा नागरिक सुरक्षा विभाग
मीरजापुर 05 जुलाई, 2021/शासन एवं निदेशालय नागरिक सुरक्षा विभाग के दिये गये आदेश के क्रम में उपनियंत्रक प्रयागराज के द्वारा जिलाधिकारी/नियंत्रक जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा अपर जिला अधिकारी से सम्पर्क करते हुए विभाग के स्थापना के सम्बंध में चर्चा करते हुये अभिलेखों का अवलोकन कराने के साथ मिर्जापुर शहर के संभ्रात जन की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गयी। विभाग द्वारा युद्ध की आपातकालीन स्थिति, दैवीय या प्राकृतिक आपदा, मानवजनित आपदा से प्रभावित लोगों की वार्डन सेवा के माध्यम से जिला प्रशासन को सहयोग करने में क्षेत्रीय नागरिकों की विभाग में अवैतनिक पद पर भर्ती हो कर निषकाम सेवा हेतू विभाग कार्य करेगा। महामारी काल में नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में इसकी भूमिका अहम होगी। उप नियंत्रण श्री ओमकार शर्मा एवं राकेश तिवारी के द्वारा विभाग के कार्यशैली के बारे मे जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में नियंत्रक व अपर जिलाधिकारी यू.पी.सिंह, उप नियंत्रक ओमकार शर्मा, सहा. उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी, डा. मधुलिका सिंह, डा.संतोष सिंह, शैलेंद्र अग्रहरि, सुरेश त्रिपाठी, प्रवीण कुमार, रवि द्विवेदी, अविनाश श्रीवास्तव, धीरज पाण्डे, रचना गुप्ता, बसंत कुमार, गुड्डू खान,शंशाक शेखर मिश्रा, मनोज शुक्ला आदि रहे।