पडताल

प्रदेश के मुख्य सचिव वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओ के प्रगति की ली जानकारी

 

निर्धारित समयान्तर्गत स्थापित करें आक्सीजन प्लांट अन्यथा होगी कार्यवाही -मुख्य सचिव

तीसरी बेब की तैयारियो को युद्ध स्तर पर पूरा करें अधिकारी

मीरजापुर 05 जुलाई, 2021/प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियो कांॅफेंसिंग के माध्यम से सभी मण्डलो/जिला के मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओ में कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर एन0आई0सी0 मीरजापुर में मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, संयुक्त विकास मण्डलायुक्त श्री सुरेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ऋषि मुनि उपाध्याय, उपायुक्त मनरेगा श्री नफीस अहमद, के अलावा विभिन्न विभागो अधिकारी उपस्थित रहे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग मे प्रदेश के जनपदो मे लगाये जाने वाले आक्सीजन प्लांट के प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कम प्रगति वाले कई जनपदो के अधिकारियो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि शासन द्वारा आक्सीजन प्लांट स्थापना के लिये निर्धारित समयान्तर्गत आक्सीजन प्लांट को लगवाना सुनिश्चित किया जाये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियो को निर्देशित करते हुयें कहा कि कोरोना के सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियो को तत्काल पूर्ण करा लिया जायें। उन्होने कहा कि अस्पतालो मे पीकू वार्ड/बेड की सभी तैयारिया करते हुये आवश्यक दवाईयो व स्टाफ की उपलब्धतता पहले से ही सुनिश्चित करते हुये सम्बन्धित कर्मचारियो को प्रशिक्षित भी किया जायें। उन्होने कहा कि जिस आक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है उसका सिविल वर्क/फाउंडेशन का कार्य पूर्ण करा लिया जायें ताकि आक्सीजन प्लांट मशीन के आने पर तत्काल स्थापित किया जा सकें। उन्होने यह भी कहा कि 50 बेड अथवा उससे वाले प्राईवेट अस्पतालो मे भी अस्पताल प्रबन्धक के द्वारा लगवाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जायें। 50 बेड के नीचे वाले सभी प्राईवेट अस्पतालो मे आक्सीजन सिलेण्डर, पाइन लाइन, अथवा रिफलिंग की व्यवस्था भी कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

वीडियो कांॅफेंसिंग मे मुख्य सचिव महोदय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे के अन्तर्गत पार्को का सौन्दर्यीकरण, पेयजल योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण सहित अन्य प्रमुख योजनाओ के प्रगति की जानकारी ली।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!