मिर्जापुर

पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि व महंगाई के खिलाफ कांग्रेसजनों ने तहसील पर बजाई ताली थाली

मिर्जापुर। 

बुधवार को सदर तहसील पर मंहगाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर बढ़ती हुई पेट्रोल एवं डीजल तथा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस जनों द्वारा मिर्जापुर तहसील पर ताली और थाली बजाकर धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी की  सरकार जब से आई हैं पेट्रल एवं डीजल और गैस का दम आए दिन बढाया  जा रहा हैं। कोरोना जैसे माहमारी से जनता जूझ रही है मंहगाई चरम पर है क्रेंद्रऔर प्रदेश की सरकार से मांग करते है कि मंहगाई पर रोक लगाए जाए।

श्री चौधरी ने कहा कि इस बीजेपी के सरकार में  सभी लोग परेशान हैं चाहे किसान हो या युवा हो चाहे मजदूर हो सभी परेशान हैं। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि दुबे ने कहाकि रोज डीजल एवं पेट्रोल का रेट बेतहाशा बढ़ोतरी कर रही है बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर विफल हैं आए दिन गैस के दाम भी  बढ़ाया जा रहा है किसान परेशान हैं केंद्र एवम प्रदेश  सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल डीजल पेट्रोल एवं गैस का दाम को कम किया जाए महंगाई पर रोक लगाई जाए।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने भी मंहगाई की आलोचना करते हुए कहा बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मिन्हाज अहमद छोटे खान ने भी प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब जब बीजेपी की सरकार केंद्र और प्रदेश सरकार आती है मंहगाई चरम पर होजाता हैं।  श्री खान ने कहाकि जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाकर जनता को लूट रही है बीजेपी की केंद्र प्रदेश की सरकार आए दिन डीजल और पेट्रोल का रेट बढ़ा रहा है सरसों का तेल एवं डालडा घी और दाल का रेट भी आशमा छू रहा है सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है सरकार  उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है जनता महंगाई से परेशान हैं।

 

इस कार्यक्रम मुख्य जिला कांग्रेस कमेटी के राज धर दुबे जिला पंचायत के सदस्य कृष्णा गोपाल चोधरी एनएसयूआई के शिवराज शर्मा, जय शंकर शर्मा, जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रमेश प्रजापति पप्पू,  इस्तियाक अन्सारी, रंजीत बेलदार, मनीष दुबे, जुबैदा खातून, अर्चना चौबे, रोशन अली अंसारी, विजय दुबे पहाड़ी, अजय सिंह पटेल, संतोष यादव, अशोक गुप्ता, राजेंद्र विश्वकर्मा, सीमा प्रजापति, तपेश्वर भारती, अमित दुबे, विवेक सोनकर, अंकित दीक्षित, अजय चौधरी आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!