० राज्यमंत्री सहित तमाम भाजपाजन एवं भारी संख्या मे उपस्थित रहे बीबीसी
मिर्जापुर।
गुरुवार को विकास खंड राजगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी के ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने खुद उपस्थित रहकर नामांकन कराया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं जनपद के मालवीय जगदीश सिंह पटेल, जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, डॉ एच एन सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
उपस्थित लोगों के प्रति ब्लाक प्रमुख पद के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र प्रताप सिंह ने आभार जताया।
विकास खंड पटेहरा में भारतीय जनता पार्टी एवं अपना दल (एस) के ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी गरिमा सिंह का नामांकन रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त श्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने विकास खंड- पटेहरा में नामांकन कराया। इस अवसर पर सांसद सोनभद्र पकौड़ी लाल कोल, विधायक राहुल कोल, पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी एवं अपना दल (यस) के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।