पंचायत चुनाव

मिर्जापुर में ब्लाक प्रमुख: कहां हुए निर्विरोध और कहां होगी कांटे की टक्कर, पढ़ें पूरी खबर

कोन ब्लाक से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनी गईं मीनाक्षी सिंह

मिर्जापुर।

जनपद मीरजापुर का सबसे बड़ा क्षत्रियो का राजनीतिक घराना पटेहरा (कोन) कार्पेट व्यवसायी श्री राजकुमार सिंह एवं पूर्व विधानपरिषद सदस्य श्री हीरामणि सिंह के परिवार का जिले के राजनीति में वर्षो तक कब्जा कायम रहा है। राजकुमार सिंह के तीसरे पुत्र अनिल सिंह की पत्नी विगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई थी।

क्षेत्र पंचायत कोन (चील्ह) के प्रमुख पद के लिए आज नामांकन में निर्धारित समय तक किसी अन्य प्रत्याशी का नामांकन पत्र नहीं आने के चलते निर्वाचन अधिकारी के द्वारा श्रीमती मीनाक्षी सिंह को कोन का निर्विरोध क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्वाचित होने की घोषणा कर दी। श्रीमती मीनाक्षी सिंह को क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

 

सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया नामांकन

सीखड़।

भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रत्यासी के रूप में छत्रपति सत्येंद्र कुमार सिंह ने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।विकास खंड में ब्लाक प्रमुख प्रत्यासी के रूप में भाजपा समर्थित छत्रपति सत्येंद्र कुमार सिंह ने ब्लाक मुख्यालय पहुंचने पर सर्व प्रथम पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व तेजबहादुर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद तीन सेट में अपना नामांकन पत्र एआरओ पंकज शुक्ला को सौंपा । नामांकन के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सीखड़ ममता अजय सोनकर, दीपू पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद पांडेय,मंडल प्रभारी संतोष शुक्ला ,राजेश सिंह गज्जर,दिनेश सिंह एडवोकेट,मुक्ति पटेल,जितेंद्र सिंह, रिंकू , बब्बल पांडेय,,सर्वेश सिंह, सिंटू,दिनेश मिश्रा ,प्रवीण कुमार सिंह सहित भारी संख्या में समर्थक नारे करते हुए डटे रहे। इस दौरान एडीओ पंचायत रामनरेश क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर रमेश यादव, चौकी प्रभारी खैरा अतुल कुमार सिंह,रमेश राम,हरिकेश सिंह सहित भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहे ।

 

ब्लाक प्रमुख पद हेतु दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
कछवा (मिर्जापुर)। मझवां ब्लाक मुख्यालय पर दो प्रत्याशियों ने मया सिंह और दिलिप सिंह ने दो दो सेट मे नामांकन किया । दोनो पक्षो को राजनितिक पार्टियों का समर्थन प्राप्त है माया सिंह को सपा तथा दिलिप सिंह को भाजपा का समर्थन प्राप्त है । दोनो नामाकंन के समय अपनी ताकत जन समर्थन के माध्यम से दिखाने पिछे नहीं रहे वहीं पुलिस ने भी अपनी ताकत दिखाते हुए दोनो पक्षों के समर्थकों को ब्लाक मुख्यालय से सौ मीटर दूर ही रोक दिया सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक ही नामाकंन स्थल पर जाने दिया । नामांकन के बाद दोनो पक्षों से जमकर नारे लगाए थाना प्रभारी अमित सिंह पीएसी बल के साथ दोनो पक्षों के मध्य खड़े होकर दोनो पक्षों को दूर भेजा ।
माया सिंह के साथ सपा के रोहित शुक्ला, देवी प्रसाद चौधरी, अशोक यादव, जमुना यादव आदि रहे दिलिप सिंह के साथ मनोज पाण्डे, दिपक उपाध्याय, धर्मेंद्र सरोज, आदि रहे।

भाजपा समर्पित प्रत्याशी नामांकन पत्र तीन सेट 

० समाजवादी पार्टी समर्पित प्रत्याशी ने दो सेट में दाखिल किया नामांकन पत्र

० निर्दल प्रत्याशी के रूप में हलिया निवासी विनोद कुमार सोनकर नामांकन पत्र दाखिल किया

० कूल 113 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 3 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया 

हलिया।
स्थानीय ब्लाक प्रमुख पद के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सबसे पहले 12:05 बजे भाजपा समर्पित प्रत्याशी देवी पत्नी बैजनाथ भाजपा जिलाउपाध्यक्ष विपुल सिंह व समर्थक प्रस्तावक के साथ सैकड़ों लोगों की संख्या में पंहुचे लेकिन पुलिस प्रशासन के तगड़े ब्यवस्था के चलते बैरकेडिंग लागकर रोक दिया केवल प्रत्याशी समर्थक व प्रस्तावक को ही ब्लाक मुख्यालय पर सभागार में नामांकन पत्र जमा करने के लिए जाने दिया प्रत्याशी ने नामांकन पत्र तीन सेट में बारी बारी से नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह को सौपा।इसके बाद समाजवादी पार्टी के समर्पित प्रत्याशी रविंद्र प्रसाद भी सैकड़ों लोगों के साथ नामांकन पत्र जमा करने के लिए आए लेकिन पुलिस ने केवल प्रत्याशी व समर्थक व प्रस्तावक को ही अंदर नामांकन पत्र जमा करने के लिए जाने दिया गया।सपा प्रत्याशी ने दो सेट में नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी को सौपा है।वंही निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार ने भी एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया है।नामांकन पत्र जमा करते समय मजिस्ट्रेट तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय व एडीओ सहाकारिता लक्ष्मीराम चंचल मौजूद रहे।नामांकन पत्र जमा करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को जायजा लेने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री व सीओ उमाशंकर सिंह ब्लाक मुख्यालय पर पंहुचकर सुरक्षा के संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह से जानकारी लिया है।सुरक्षा व्यवस्था में एसएसआई भरत राय,एसआई सुभाष सिंह, सुनील कुमार सहित कांस्टेबल जयप्रकाश यादव,विक्रम विशाल सिंह सहित महिला कांस्टेबल मौजूद रही।

 

भाजपा समर्थित उम्मीदवार उर्मिला देवी ने किया नामांकन

जिगना। ब्लाक प्रमुख पद के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार उर्मिला देवी पत्नी रमेश सिंह के नामांकन मे नगरपालिका परिषद के चेयरमैन मनोज जायसवाल भी साथ रहे। जबकि ब्लाक मुख्यालय के बाहर जिपंस पार्थ सिंह शिवचंद्र मिश्रा जय सिंह इंद्रकुमार उर्फ डिंकू सिंह राम अवध पांडेय अंकित पांडेय अजीत सिंह आदि रहे। भाजपाइयों ने पार्टी प्रत्यासी के समर्थन मे नारेबाजी की।

जिगना। ब्लाक प्रमुख पद के लिए निवर्तमान प्रमुख अवधराज उर्फ पप्पू सिंह की पत्नी सुमन सिंह के नामांकन मे क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पांडेय कृष्ण कुमार दीक्षित के अलावा त्रिभुवन मौर्या अनिल पांडेय आदि रहे।

अपना दल एस की निर्विरोध प्रमुख चुनी गई गरिमा देवी
०  शांतिपूर्ण प्रमुख पद का नामांकन सम्पन्न निर्विरोध चुनी गई प्रमुख पद के लिए गरिमा

पटेहरा।
विकास खण्ड पटेहरा कला के ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन करने पहुंची सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल की पुत्रवधू निर्विरोध चुनी गयी ।
गरिमा ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया । साथ में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल,राजेश कुमार सिंह,मनीष सिंह,वीरेंद्र कोल,नंदू प्रसाद मौर्य के साथ,सेक्टर मजिट्रेट के रूप में मड़िहान तहसीलदार नूपुर सिंह,सुरक्षा व्यवस्था में मड़िहान थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के साथ पिएससी बल भी रही मौजूद।

 

छानबे ब्लाक में टक्कर के आसार
जिगना।

ब्लाक मुख्यालय विजयपुर मे प्रमुख पद के लिए वार्ड संख्या 34 नीबी गहरवार से क्षेत्र पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित उर्मिला देवी पत्नी रमेश सिंह सिंह ने दो सेटों मे नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अकोढ़ी वार्ड संख्या 34 से क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन सिंह पत्नी निवर्तमान प्रमुख अवधराज उर्फ पप्पू सिंह ने भी दो सेटों मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि जांचोपरांत सभी नामांकन फार्म वैध मिले। ब्लाक मुख्यालय के गेट पर उम्मीदवारों के नाम चस्पा कर दिया गया।

ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
जमालपुर (मिर्जापुर)।मुख्यालय पर गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
भाजपा अधिकृत प्रत्याशी भदावल निवासी मंजू सिंह ने अपने प्रस्तावकों के साथ एक बजे ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर दो सेट मे नामांकन पत्र चुनार एसडीएम रोशनी यादव को सौंपा। नामांकन के दौरान उनके साथ भाजपा जिला मंत्री चिंतामणि मौर्य,जिला कार्य समिति सदस्य किशोर सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह बंटू, आनंद गुप्ता,ज्ञान सिंह,राणा प्रताप सिंह,सुजीत सिंह अखिलेश सिंह वकील धर्मराज सिंह कमलापति सिंह आदि थे।
लोढ़वा गांव निवासी प्रतिमा सिंह ने भी डेढ़ बजे ब्लाक मुख्यालय अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंच कर दो सेट मे नामांकन पत्र एसडीएम को सौंपा।
दोनो प्रत्याशियों का दोनो सेट का नामंकन पत्र वैध पाया गया
नामांकन के दौरान थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज एवं अदलहाट थानाध्यक्ष अभय सिंह गेट के बाहर पुलिस बल के साथ सुरक्षा मे तैनात रहे।
जमालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि नामांकन के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी,पांच सब इंस्पेक्टर,छ:हेड कांस्टेबल एवं पांच महिला कांस्टेबल सुरक्षा मे तैनात रहे।

लालगंज: भाजपा समर्थित जयंत कुमार ने नामंकन किया, निर्विरोध हुए

लालगंज। विकास खण्ड में ब्लाक प्रमुख पद का भाजपा समर्थित प्रत्यासी जयंत कुमार ने नामंकन किया गया जिसमें अन्य किसी ने पर्चा नही भरा जिसमे जयंत कुमार का ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुना जाना तैय माना जारहा है इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज अमित कुमार डी सी मनरेगा मो नफीस अहमद रतन कुमार भोला पटेल कमला पटेल अमृत लाल पासी राजनरायन पाल रामबली गुप्ता लालमणि जयप्रकाश भीष्म देव सिंह श्यामबहादुर पटेल आदि रहे।

 

सीखड़:  निर्विरोध होना तयं

आजादी के बाद से ही निर्विरोध निर्वाचित होते चले आ रहे स्व तेजबहादुर सिंह इनके निधन के बाद उप चुनाव में इनकी पत्नी ब्लाक प्रमुख चुनी गई पुनः ब्लाक प्रमुख चुनाव में छत्रपति सत्येंद्र कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख चुने गए इसके बाद दस साल के अंतराल पर पुनः निर्विरोध ब्लाक प्रमुख पद पर निर्वाचित होना तय है।

 

बीडीसी का नाम मतदाता सूची में नही होने से दर्ज कराया आपत्ति

हलिया
स्थानीय विकास खंड के क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 64 के विजेता अवधेश सिंह के स्थान पर जिला मुख्यालय से क्षेत्र पंचायत प्रमुख के मतदान के लिए जारी सूची में मोतीलाल मिश्रा दर्ज हो गया था।जिस पर विजेता अवधेश सिंह ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी राकेश शुक्ला को प्रार्थना के साथ आरओ के द्वारा जारी प्रमाण पत्र दिखाकर शिकायत की जिस पर खंड विकास अधिकारी ने तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर विजेता अवधेश सिंह का नाम मतदाता सूची में अंकित कराया है।
बीडीओ ने बताया कि कंम्यूटर आपरेटर के गलती से आनलाइन सूची में विजेता के स्थान पर दूसरे का नाम दर्ज कर दिया गया था और क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिए जारी की गई मतदाता सूची में भी विजेता के स्थान पर दूसरे का नाम व फोटो सूची में आ गया था जिस पर निर्वाचन कार्यालय में बात कर दुरुस्त कराया गया है।

निर्विरोध ब्लाक प्रमुख हुए गजेंद्र प्रताप सिंह

राजगढ़।
राजगढ़ विकास खंड के ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी गजेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।बुधवार को 4 नामांकन पत्र खरीदा गया था। जिसमें दो नामांकन पत्र गजेंद्र सिंह ने लिया और धनसिरियाँ क्षेत्र पंचायत सदस्य लवकुश सिंह व लहौरा क्षेत्र पंचायत सदस्य शम्भू सिंह के द्वारा एक एक पत्र लिया गया था। लेकिन बृहस्पतिवार को गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र जमा किया गया और लवकुश सिंह व शम्भू सिंह अपना नामांकन पत्र भरकर जमा नहीं किए। जिससे भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह के पुत्र गजेंद्र प्रताप सिंह को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख माना जा रहा है। क्षेत्र के विधायक व ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के साथ में गजेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। निर्विरोध घोषित होने पर आतीश बाजी की गई तथा फूल माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

 

नारायनपुर में ब्लाक प्रमुख पद के लिए 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

चुनार।
चुनार स्थित नरायनपुर विकास खंड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख पद के लिए निर्दल प्रत्याशी चंद्रभान सिंह ,भाजपा समर्थित चंद्रप्रकाश सिंह , संजू देवी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी वैभव सिंह के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया भाजपा समर्थित प्रत्याशी के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस के रूप में नरायनपुर ब्लॉक पर पहुंचे इस दौरान शिव कुमार सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, बचाउ लाल सेठ,विजय बहादुर सिंह, नंदलाल केसरी,महेंद्र सिंह, ब्रह्मानंद कुशवाहा ,अभिलाष राय ,रानी सेठ ,गजेंद्र नारायण सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे नामांकन के दौरान कोतवाल चुनार गोपाल जी गुप्ता मय पुलिस बल के साथ तैनात रहे ।।

गरिमा बनी निर्विरोध प्रमुख, दोनो पर्चे वैध

पटेहरा।
भाजपा अपनादल की संयुक्त प्रत्याशी गरिमा कोल ऊर्जा राज्यमंत्री की अगुवाई में एक ही नाम के दो नामांकन दाखिल की जिसे एआरओ अमरनाथ डायट प्रवक्ता द्वारा वैध करार किया गया निर्विरोध चुनाव पर सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल ने सभी दलों के नेताओ व बुजुर्गों का साभार प्रगट किया उन्होंने अपनी बहू गरिमा को निर्विरोध चयन को गंगा जमुना तरजीह की संज्ञा दी । नामांकन में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के साथ सांसद पकौड़ी लाल कोल,छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल,वीरेंद्र कोल,मनीष सिंह,राजेश कुमार सिंह,के साथ सैकड़ो समर्थक भाग लिए।

“दोसेट में एक ही प्रत्याशी के रूप में गरिमा कोल का पर्चा वैध है। आधिकारिक घोषणा, 10 जुलाई को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित होगा।”

एआरओ पटेहरा

पड़ती: प्रमुख पद के लिए 4 लोगो ने भरा पर्चा, कड़ी टक्कर 

० पाँच नामंकन फार्म हुआ था विक्रय, 4 लोगो ने भरा पर्चा।

पड़री (मिर्ज़ापुर)।
विकास खण्ड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में एडीएम नमामी गंगे अमरेंद्र कुमार वर्मा के देख रेख में गुरुवार को प्रमुख पद के लिए चार लोगों ने नामांकन किया।एआरओ अजय कुमार सिंह उपनिर्देशक आडिट ने बताया की प्रमुख पद के लिए कुल 5 लोगो ने पर्चा लिया था।जिसमे चार लोगो ने नामंकन किया।बेदौली कला वार्ड 20 से शिवशंकर बिन्द,अकसौली ग्राम पंचायत निवासी इंद्र बहादुर पाण्डेय चपगहना वार्ड संख्या 38 से,हिनौती टेढ़ा वार्ड संख्या 67 से अनिल कुमार मौर्य,तथा अंतिम नामंकन सिंधोरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 से संजय सिंह ने किया।इस प्रकार एआरओ अजय कुमार सिंह ने बताया की नामंकन के बाद पर्चे की जांच की गई जिसमें चारो लोगो के पर्चे वैध पाए गए।किसी का पर्चा खारिज नही हुआ है।कल तीन बजे तक नाम वापसी होगी।

 

पड़री मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में गुरुवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी इंद्र बहादुर पांडेय ने मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी,व महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह, पहाड़ी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरी आदि लोगों के मौजूदगी में नामंकन किया।भाजपा के ब्लॉक कार्यालय पर पहुँची मझवां विधायक ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा समर्थित प्रत्याशी इंद्रबहादुर पांडेय को विजयी बनाने की अपील की।लगे हाथ बताते चले की अन्य तीन लोगो निर्दल के रूप में पर्चा भरने की खबर है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विकास खण्ड पहाड़ी के प्रमुख पद के नामंकन का जायजा लेने पहुचे पहाड़ी ब्लॉक

पड़री।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को डेढ़ बजे ब्लॉक मुख्यालय पर पहुँच कर प्रमुख पद के नामंकन के विषय मे जायजा लिया और नामंकन स्थल पर चुनाव पर्यवेक्षक एडीएम नमामि गंगे अमरेंद्र कुमार वर्मा से कहा की अगर 3 बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी नामंकन करने अगर आते है तो इसकी जानकारी हमको अवगत कराएंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!