पंचायत चुनाव

अपना दल (एस) ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में लहराया परचम, 14 में से 9 सीटों पर मिली जीत

0 जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सोनभद्र की सीट जीत चुका है अपना दल (एस)

मिर्ज़ापुर।जिलापंचायत अध्यक्ष का चुनाव के बाद अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी कीर्तिमान स्थापित किया है। अपना दल (एस) के उम्मीदवारों ने प्रदेश की 14 ब्लॉक प्रमुख सीटों में से 9 पर फतह हासिल की है।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपने सभी जीते हुए उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही चुनाव में काफी मेहनत से लड़ने वाले असफल उम्मीदवारों को भी निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया है।

बता दें कि गठबंधन के तहत भाजपा ने अपना दल एस को ब्लॉक प्रमुख की 14 सीटें दी थी। इनमें से 9 सीटें अपना दल एस ने जीत ली है। इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी अपना दल एस उम्मीदवार श्रीमती राधिका पटेल ने सोनभद्र की सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल की है।

विजेता उम्मीदवारों की सूची:
जनपद – विकास खंड – विजेता
1.सोनभद्र – म्योरपुर – श्री मानसिंह गोंड
2.सोनभद्र – बभनी – श्रीमती बेबी सिंह
3.सिद्धार्थनगर – बर्ड- श्रीमती वंदना सिंह
4.मिर्जापुर – पटेहरा कलां- श्रीमती गरिमा कोल
5.वाराणसी – आराजी लाइंस – श्रीमती नगीना देवी
6.वाराणसी – बड़ागांव – श्रीमती नूतन सिंह
7.फतेहपुर – अमौली – श्रीमती सुशीला सिंह पटेल
8.फतेहपुर – देवमई – श्रीमती सोनम पटेल
9.प्रयागराज – सैदाबाद- श्री राजेंद्र पटेल

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!