क्राइम कोना

जमीनी विवाद में चटकी लाठियां, अधेड़ की मौत पत्नी गम्भीर

मिर्जापुर।

पड़री थाना क्षेत्र के थानापुर गाँव मे रविवार की सुबह चल रहे जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के थानापुर गांव निवासी दलश्रृंगार पटेल पुत्र स्वर्गीय राम बदन उम्र लगभग 55 वर्ष अपनी पत्नी राधा देवी उम्र लगभग 50 वर्ष रविवार की सुबह घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर अपने खेत पर गए थे।वापस घर लौटते समय पट्टीदार लल्लन पुत्र भग्गू संजय पुत्र लल्लन द्वितीय पक्ष द्वारा लाठी डंडे से मार पीट की गई।जिसमे प्रथम पक्ष के दलश्रृंगार उम्र 55 वर्ष की हालत गम्भीर होने पर उपचार हेतु पड़री अस्पताल लाया गया जहाँ दलश्रींगार की मौत हो गई।और पत्नी राधिका घायल हो गई बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र पिंटू उम्र लगभग 35 वर्ष व मनोज उम्र लगभग 30 वर्ष घायल हो गए दोनो के बीच भी हाथापाई हुई जिससे उन दोनों को भी चोट आई परिवार की दो लड़कियां हेमा उम्र 15 वर्ष पुत्री राजकुमार और नेहा 12 वर्ष पुत्री राजकुमार भी घायल हो गई। मामला 2 वर्ष पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा था जिस की पैमाइश हो चुकी थी। उसी जमीन को लेकर के आए दिन विवाद हो रहा था।जिसमें रविवार की सुबह दलश्रृंगार अपने खेत पर गोबर फेक कर वापस आ रहे थे।दूसरे पक्ष से लल्लन पटेल व उनका लड़का संजय कुमार व घर के अन्य सदस्य मृतक दलश्रृंगार पटेल के ऊपर लाठी डंडे से वार कर दिए जानकारी होने पर दल श्रृंगार की पत्नी राधिका देवी व बड़े लड़के अनिल कुमार छोटे लड़के मनोज कुमार मौके पर पहुंचे मारपीट कर उनको भी घायल कर दिए और दल श्रृंगार पटेल की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।तथा अन्य लोग भाग निकले। अधेड़ दल श्रृंगार उम्र 55 पत्नी राधिका देवी अनिल मनोज को उपचार हेतु पड़री अस्पताल लाए जहां दलश्रृंगार को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया और पत्नी राधिका देवी को गम्भीर स्थिति होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एवम अनिल व मनोज का भी प्राथमिक उपचार पड़री अस्पताल चल रहा है। डाक्टर द्वारा दल श्रृंगार की मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पर ही रोना धोना शुरू करते हुए मारे हुए लोगो के ऊपर कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से करने लगे। घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।

मौके पर अस्पताल में पहुंचे थानाध्यक्ष पड़री मनोज कुमार पाण्डेय शव के पंचनामा के लिए कहने लगे जिस पर परिजन व महिलाओ ने हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग करने लगे जिस पर थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारी को दिया उच्चाधिकारियों में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा, व सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी पीएचसी पड़री पर पहुंचकर मृतक के परिजन को समझाया बुझाया और थानाध्यक्ष पड़री मनोज पाण्डेय को हत्यारों के खिलाफ सशक्त से सशक्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके बाद पड़री पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। उधर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र अनिल कुमार पटेल द्वारा 11 लोगो के खिलाफ तहरीर दिया गया है जिसमे संबंधित धारा 147,148,504,323,304 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।और 11 नामजद लोगो मे 7 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मृत अधेड़ दल श्रृंगार अपने सगे छः भाइयों में दूसरे नंबर पर था मृत अधेड़ खेती किसानी का काम करता था अपने पत्नी राधिका देवी दो पुत्रों में बड़ा पुत्र अनिल व पूर्ण रूप से विकलांग छोटा पुत्र मनोज का पालन पोषण करता था।
जिससे अधेड़ की हत्या से परिजनो के सामने आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गया।

पत्थरगढ़ी की कार्यवाही पूर्ण न हो, इसलिए मेरे पिता जी का एक योजना के तहत हत्या कर दी हत्या 

पड़री, मिर्जापुर।
मृतक के लड़के अनिल द्वारा बताया गया की उक्त जमीन का विवाद विगत कई वर्षों से पटिदार लल्लन पुत्र भग्गू से चल रहा था जिसके निराकरण के लिए पड़री पुलिस कई बार मौके पर पहुंच कर समझाया बुझाया हम दोनो पक्षों के खिलाफ जो उचित वैधानिक कार्यवाही थी वह भी किया गया था साथ ही उक्त जमीन की पक्की पैमाइस राजस्व विभाग द्वारा किया जा चुका था कुछ ही दिनों में राजस्व विभाग के नियमानुसार पत्थरगढ़ी या सीमांकन होने की बात चल रही थी सीमांकन होने के बाद यह जमीन पूर्ण रूप से साफ हो जाता।यह जमीन किसकी है अनिल ने साथ यह भी बताया कि उक्त जमीन का फैसला कोर्ट द्वारा मेरे पिता जी के पक्ष में हो चुका है। पत्थरगढ़ी की कार्यवाही पूर्ण न हो विपक्षी लोगो ने मेरे पिता जी का एक योजना की तहत हत्या कर दी।

एक दिन पहले उसी जमीन को लेकर हुआ था विवाद
पड़री, मिर्जापुर।
घटना के एक दिन पहले उसी जमीन को लेकर हुआ था विवाद। उसी जमीन में बास करौदा लगा हुआ था मृतक दल श्रृंगार के बड़े पुत्र अनिल ने बास को काटने व करौदा तोड़ने गया तो विपक्षी लोगो द्वारा न तोड़ने की बात कही गई जिस पर अनिल बैरंग वापस घर लौट आया। सारी बात अपने पिता मृतक दल श्रृंगार से बताया।

पड़री पुलिस चाहती, तो आज मेरे पिता की हत्या न होती
पड़री। मृतक अधेड़ के छोटे विकलांग पुत्र मनोज ने रोते हुए अपने अधेड़ पिता के शव को देखते हुए यही कहता रहा पड़री पुलिस चाहती तो आज मेरे पिता की हत्या न हुआ होता पड़री पुलिस इस मामले से पूर्ण रूप से अवगत थे लेकिन एक पक्षीय कार्यवाही से हत्यारों को बल मिलता गया जिसका परिणाम यह निकला कि मेरे पिता जी की मृत्यु हो गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!