अहरौरा।
लखनिया दरी जलप्रपात के चुना दरी में रविवार को वाराणसी तेलियाबाग निवासी अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र रमेश विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि अभिषेक अपने तीन मित्रों के साथ वाराणसी से लखनिया जलप्रपात घूमने के लिए आया था । उसी दौरान उसकेदो मित्र खाना बनाने वगैरह में लग गए और वह चुना दरी की तरफ बढ़ गया जहां गहरे जलप्रपात में नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची काफी प्रयास करने के बाद भी लाश निकालने में असफल रहे बाद में पुलिस ने अनुभवी गोताखोरों को बुलाया है।
इस सीजन की पांचवी मौत
इस सीजन में अभिषेक की मौत के साथ यह पांचवीं मौत है। पुलिस का कहना है कि पूरे लखनिया दरी जलप्रपात में चुना दरी बेहद गहरा स्थान है ऊपर से लबालब पानी भरा रहता है जिससे सैलानी अनभिज्ञ रहते हैं लिहाजा वह गहरे पानी में अंदर जाकर उबड़ खाबड़ उखड़े पत्थरों में फंस जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है।
गौरतलब है कि यह जलप्रपात पर्यटन स्थल घोषित है वन विभाग की भी जिम्मेदारी बनती है लेकिन इन दोनों विभागों की तरफ से इस लखनिया
जलप्रपात के इर्द-गिर्द कोई भी संकेतक नहीं लगाए गए हैं जिससे सैलानियों को खतरे की चेतावनी मिल सके।