जन सरोकार

रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव की समाजसेवा सराहनीय: रमाशंकर सिंह पटेल

० बीस रोटेरियंस ने किया बीस यूनिट रक्तदान 
मिर्जापुर।
रोटरी एवं रोटरेक्ट क्लब मिर्जापुर गौरव के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक में संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल की उपस्थिति में कुल बीस रोटेरियंस ने बीस यूनिट ब्लड रक्तदान किया।
   इस अवसर पर मंत्री रमाशंकर ने कहा कि “रक्तदान अपनाओ सबका जीवन बचाओ” के तहत रक्तदान एक बहुत ही पुनीत कार्य है। इस दान से बहुतों की जिंदगी बचाई जा सकती है। कहा कि आज हमारे समाज के युवा आगे आकर रक्तदान करे, जिससे समाज के कमजोर एवं वंचित लोगों को रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सके। इस दिशा में रोटरी क्लब की समाजसेवा सराहनीय है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया।
   इस अवसर पर रोटेरियन दीपक कुशवाहा ने कहा कि हम इस साल 3 से चार बार रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे, क्योंकि रक्त ही एक ऐसी चीज है जो किसी फैक्ट्री में नहीं बनती‌ वह मानव के शरीर में ही निर्मित होती है और इसे जबरदस्ती किसी से छीना नहीं जा सकता। रक्तदान एक सवेच्छा दान और महादान है। रोटेरियन सचिन कटारे और अंजना कटारे ने एक साथ ब्लड रक्तदान किया‌ कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन आशीष मेहरोत्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन शिवम अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में रोटेरियन संदीप जैन, रोटेरियन रवि कटारे,  रोटेरियन अमित आहूजा, रोटेरियन अमित सिंह, रोटेरियन एजाज खान, रोटेरियन गौतम तिवारी, रोटेरियन जितेंद्र श्रीवास्तव, रोटेरियन मयंक जायसवाल, रोटेरियन अखिलेश सोनी, रोटेरियन उमंग अग्रवाल, रोटेरियन रवीश अग्रवाल, रोटेरियन अखिलेश सिंह, डॉॉॉ सी बी जयसवाल, डॉक्टर मृदुला जायसवाल, जेके जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!