सत्ता का गलियारा

नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष राजू कनौजिया ने शपथ उपरांत किया कार्यभार ग्रहण

0 डीएम ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ
0 शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक सम्पन्न
मिर्जापुर। 
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने सोमवार को जिला पंचायत परिसर मे आयोजित भव्य समारोह मे शपथ ग्रहण कर लेने के बाद अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने राजू कनौजिया को अध्यक्ष पद के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुये उन्हें बधाई भी दी।
तदुपरान्त नवागत अध्यक्ष जिला पंचायत  राजू कनौजिया के द्वारा जनपद मे नव निर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने अध्यक्ष जिला पंचायत एवं उपस्थित सभी सदस्यों को बधाई देते हुये एवं सम्बोधित करते हुये कहाकि प्रदेश सरकार के योजनाओ को जन-जन तक पहुॅचाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे, ताकि योजनाओ का लाभ गॉव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुॅच सकें।
 शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत की पहली बैठक दोपहर 1ः00 बजे से जिला पंचायत सभागार मे हुयी। अपर मुख्य अधिकारी नीतू सिंह सिसौदिया ने बैठक मे उपस्थित सभी गणमान्य, अध्यक्ष एवं सदस्यो का स्वागत करते हुये जिला पंचायत के उद्देश्यो एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये जिला पंचायत की नियोजन व विकास, शिक्षा, निर्माण कार्य स्वास्थ एवं कल्याण, प्रशासनिक तथा जल प्रबन्धन समिति के गठन और कार्यो का उल्लेख किया।
बैठक मे ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल एवं अध्यक्ष राजू कनौजिया ने विकास कार्यो के प्रति समर्पित जिला पंचायत की भूमिका पर बल दिया तथा सभी सदस्यो से अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ की कार्य योजना बनाकर अगली बैठक मे प्रस्तुत करने को कहा।
    इस असवर पर भाजपा के काशी प्रान्त मण्डल प्रभारी मनोज श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, पूर्व एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विंध्य भूषण एवं जनपद के मालवीय जिला उपाध्यक्ष भाजपा जगदीश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं जिले के वैश्य-व्यापारी नेता श्यामसुंदर केसरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोज जायसवाल के अलावा अन्य सभी जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!