खास खबर

नंदी पुनर्जन्म दिवस पर चौबे टोला शिव मंदिर मे वैश्य समाज के लोगो ने किया धार्मिक अनुष्ठान

मिर्जापुर।

उत्तर प्रदेश वैश्य समाज एवं किशोरा देवी ट्रस्ट विंध्याचल के तत्वावधान में वैश्य समाज के प्रति समर्पित किशोरा देवी ट्रस्ट के संरक्षक उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के ऊपर 11 साल पहले हुए हमले के दिन को पुनर्जन्म दिवस के रूप में जिले में मनाया गया।

सोमवार को नगर के चौबे टोला स्थित शिव मंदिर पर नंदी  के पुनर्जन्म दिवस पर दीर्घायु के लिए शिव मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान वैश्य समाज के लोगों द्वारा रखा गया। लोगों ने अनुष्ठान के उपरांत नंदी जी के चित्र को मिष्ठान अर्पित किया।    

 मुख्य अतिथि वैश्य समाज के नेता, किशोरा देवी धर्मशाला के संरक्षक एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने बताया कि 12 जुलाई 2010 को व्यापारी हितों के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा आरडीएक्स रिमोट चालित बम द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, परंतु लगभग 7 दिन तक कोमा में रहने के बाद वैश्य भामाशाह नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी मौत को मात देकर लगातार 7 महीने तक इलाजरत रहे और ईश्वर की कृपा से स्वस्थ होकर व्यापारियों के हित में कार्य कर रहे हैं।
    श्री केसरी ने कहा कि उक्त हमले के दिन को पूरे उत्तर प्रदेश का व्यापार समाज आज तक बोल नहीं सका है। उस दिवस को पूरे प्रदेश का व्यापारी समाज प्रति वर्ष पूरे प्रदेश के 75 जनपदों में 12 जुलाई को व्यापारी साहस दिवस का आयोजन करता आ रहा है।
    मिर्जापुर शहर के साथ-साथ पूरे जनपद एवं विंध्याचल मंडल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों के सुख दुख में वैश्य  समाज के समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता जी सदैव खड़े रहते हैं। ऐसे वैश्य भामाशाह के पदचिन्हों पर चलते हुए व्यापारियों के हित में सदैव खड़ा रहने का कार्य कर रहा हूं।
 वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल जी केसरवानी ने कहा कि मंत्री जी के पुनर्जन्म कार्यक्रम पर उनकी लंबी आयु के लिए सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि व्यापारियों के ऐसे नेता का सहयोग सदा मिलता रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से किशोरा देवी नवनिर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक केसरवानी, शिव शंकर केसरवानी, अरविंद केसरवानी, शत्रुघ्न केसरी, सुब्रतो गुप्ता, अतीश केसरवानी, आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!