जन सरोकार

जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर समस्याओ से अवगत हुए डीएम

0 उठाये गये समस्याओं का त्वरित निस्तारण का दिया आश्वासन
मिर्जापुर।
 जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर गुरुवार को जिले की खास समस्याओ से जिलाधिकारी अवगत हुए और उनके द्वारा बताये गये समस्याओ को त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। बैठक मे सांसद के प्रतिनिधि उदय पटेल के अलावा विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्या, विधायक चुनार के प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह उपस्थित रहें।
बैठक मे सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि कोरोना के पूर्व सांसद के जनता दर्शन मे प्राप्त प्रधानमंत्री आवास आवंटन के लिये प्राप्त प्रार्थना पत्रो को भेजा गया था जिसमे अधिकांश लोगो का आंवटन किया भी गया है। परन्तु कृछ पात्र लाभार्थियो को अभी भी आवास प्राप्त नही हुआ है। ऐसे प्रार्थना पत्रो को प्राथमिकता देते हुये जो पात्र लाभार्थी पाये गये उन्हे आवास का आवंटन किया जायें।
 विधायक नगर एवं विधायक मझवा के द्वारा कहा गया कि गॉव मे लोगो के बीच झगड़ा मारपीट तथा जमीनी विवाद को लेकर सम्बन्धित थानो मे तत्काल एफ0आई0आर दर्ज करते हुये त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित किया जायें ताकि किसी बड़ी घटना होने से रोका जा सकें। उन्होने कहा कि चोरी के घटनाओ पर भी प्राथमिकता देते हुये गिरफ्तारी की जायें।
विधायक मझवा ने जिलाधिकारी को बताया कि कछवा-जमुआ-राजा तालाब मार्ग के चौड़ीकरण कार्य मे कछवा चौराहे से 02 किलोमीटर आगे सड़क नही बनाया गया है जिससे आवागमन बाधित हो रहा हैं तत्काल बनवाने के लिये कहा गया। उन्होने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत सड़को का स्टीमेट बनवाकर तत्काल कार्यवाही किया जायें। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत पूर्ण सड़को पर कार्यदायी संस्था के नाम सहित बोर्ड लगाया जाये तथा सम्बन्धित जन प्रतिनिधि से उसका लोकार्पण सुनिश्चित कराने की कार्यवाही की जायें।
उन्होने यह भी बताया कि ग्राम सभा बजहा एवं अघवार मे पानी निकासी की व्यवस्था किया जायें। विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुये कहा कि पटेंनगरा नाला रेहणा चुंगी तथा नटवा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पानी की निकासी एवं सड़क मरम्मत कार्य की व्यवस्था की जायें ताकि आवागमन अवरूद्ध न होने पाये। उन्होने यह भी बताया कि दुगरहा चौराहा से मनकठी तक नहर की पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी है जिससे लगभग 25 से 30 गॉव के लोगो के आवागमन मे काफी कठिनाई हो रही है मरम्मत कराने के लिये कहा गया। उन्होने जिलाधिकारी को यह भी बताया कि कोन ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा भोगॉव मे निर्मित गौशाला मे लगभग 10 से 11 कर्मचारी तैनात है जिसमे 03 से 04 ही कर्मचारी उपस्थित रहते है सभी कर्मचारियो की उपस्थित हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। विधायक द्वारा वरासत मे देरी  होने की समस्या बतायी।
बैठक में विधायक चुनार के प्रतिनिधि आलोक सिंह के द्वारा बताया गया कि चुनार विधानसभा अन्तर्गत कई गॉवो मे सौभाग्य योजना की धीमी प्रगति से ग्राम वासियो को बिजली सुविधा उपलब्ध नही हो पा रही है तथा सीखड़ व जमालपुर में कुल 11 स्थानो पर हैण्डपम्प को बोर करने के बाद मशीन नही लगायी गयी है जिससे ग्रामीणो को पेयजल सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि बोर किये गये हैण्डपम्पो के बारे मे 02 दिन के अन्दर जॉच कराकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे ताकि उस पर अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।
       जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विधायकगण व जन प्रतिनिधियो के के द्वारा बताये गये समस्याओ से अवगत होते हुये आश्वस्त किया कि बताये गये समस्याओ पर प्राथमिकता के आधार पर जॉच कराकर निस्तारण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि वरासत से सम्बन्धित मामलो को आनलाइन आवेदन कराया जायें। निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत वरासत दर्ज करा दिया जायेगा। जमीन पैमाइश मामले मे राजस्व व पुलिस को सयुंक्त रूप से भेजकर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सांसद एवं विधायक व अन्य जन प्रतिनिधि के द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रो को प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित अधिकारियो के द्वारा निस्तारण किया जायेगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!