राजगढ़।
विकास खंड राजगढ़ के किसान इंटर कॉलेज में शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को उनके कार्य और उनके अधिकारों से उन्हें अवगत कराया गया। सभी ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण 4 चरणों में सुनिश्चित किया गया है, गुरुवार को प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ था।
शुक्रवार को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण न्याय पंचायत राजगढ़ व खटखरिया के कुल 21 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया, उपनिदेशक पंचायत द्वारा ऑनलाइन ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत पंकज वर्मा, वीसी दिव्या सिंह, दीपक त्रिपाठी, अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष व ग्राम प्रधान सेमरा ओमप्रकाश सिंह, ददरा ग्राम प्रधान रमेश कुमार वैद्य, गुलाब मौर्य, आनंद मौर्य, बृजेश यादव, रवि सिंह, आशीष जायसवाल इत्यादि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।