० गंगा एवं पर्यावणीय पदूषण सम्वर्धन हेतु जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न
० जिला गंगा समिति के दात्यिवो का निर्वहन एवं क्रियाशीलता हेतु बैठक आहूत
मीरजापुर।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे जिला गंगा समिति की सुचारू रूप से दायित्वो के निवर्हन एवं क्रियाशीलता हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे बैठक आहूत की गयी। ज्ञाव्तय है कि जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गंगा नदी मे पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम, नियंत्रण एवं उपशमन और जल का सतत पर्याप्त प्रबन्धन सुनिश्चित करने के उपाय तथा इससे सम्बन्धित अथवा प्रासंगिक मामलो हेतु राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय गंगा परिषद, राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे राज्य गंगा समिति तथा जनपद स्तर पर जिलाधिकारियो की अध्यक्षता मे जिला गंगा समिति का गठन किया गया है।
जिला गंगा समितियो को प्रभावी एवं जन मानस के जागरूकता हेतु समय-समय पर नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत बजट एवं दिशा निर्देश राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रेषित किये गये है। प्रभागीय वनाधिकारी श्री पी0एस0 त्रिपाठी ने बताया कि 134 गॉव गंगा नदी के किनारे पड़ते है जिनमे पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम नियंत्रण एवं जल के सत्त प्रबन्धन हेतु स्वीकृत की परियोजना/जागरूकता कार्यक्रमो भौतिक एवं वित्तीय रिपोर्ट अवमुक्त की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र समिति के द्वारा सम्पन्न की गयी गतिविधियो की मासिक प्रगति रिपोर्ट वार्षिक जिला गंगा कार्ययोजना की स्थिति, आगामी कार्ययोजना का विवरण एवं एजेण्डा बिन्दुओ पर व्यापक विषलेश्णात्मक विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गंगा के सम्वर्धन एवं उपयोगिता हेतु सम्बन्धित सभी विभागो द्वारा जल्द ही कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि नमामि गंगे हेतु सम्बन्धित ग्राम पंचायतो/समितियो द्वारा अपने क्षेत्र की पर्यावरणीय जमीनी समस्याओ पर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। जो कार्य स्वीकृत हो गये है उन्हे जिला गंगा समिति के पटल पर रखकर अवगत करायें।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, अधिशषी अभियन्ता लो0नि0वि0 कन्हैया झा, अधिशाषी अभियन्ता संदीप कठेरिया, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।