धर्म संस्कृति

हनुमान मंदिर की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री, बिना कटौती व ट्रिपिंग रहित विद्युत आपूर्ति के दिये निर्देश

मिर्जापुर। 

शनिवार को रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने विद्युत उपकेंद्र पड़री मे हनुमान जी के मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में भाग लिया और पूजा पाठ में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किए।

    भंडारा आयोजन के मुख्य अतिथि उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल रहे। उन्होंने हनुमान मंदिर  पर विधि विधान से पूजन पाठ कर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही विद्युत ब्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए बिना कटौती व ट्रिपिंग रहित विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग के लोगो को निर्देशित किया।
    इस अवसर पर आरएसएस के पूर्व प्रांत सह कार्यवाह एवं भाजपा नेता सोहन लाल श्रीमाली (सोहन जी), विश्व हिंदू परिषद के  दिवाकर जी,  एवं पहाड़ी ब्लाक के ब्लाक प्रमुख इंद्रभूषण पांडेय,  एसडीओ विपिन पटेल, कार्यक्रम संयोजक के के दुबे, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पहाड़ी राजेश सोनकर, रामकुमार सिंह,  राघवेंद्र पांडेय, अनिल सरोज, विनय दुबे, कृष्ण कुमार अग्रहरि, पंचदेव उर्फ नान्हक सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!