आशा ट्रस्ट के वल्लभाचार्य पांडे ने ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में किया लोकार्पण
चुनार।
नरायनपुर विकास खंड के बरेवां गांव में
वृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रधान किरन शुक्ला व पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रही अग्रणी संस्था आशा ट्रस्ट के द्वारा को्विड 19 वायरस के इलाज के दौरान आवश्यक ऑक्सीजन पूर्ति हेतु उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वल्लभाचार्य पांडे ने लोकार्पण किया।
इस अवसर पर कोरोना महामारी के बीच निर्भीक होकर अपने चिकित्सकीय दायित्वों का लगातार निर्वहन कर रहे ग्राम पंचायत के डॉक्टर गोविंद सिंह व डॉक्टर तिलकधारी विश्वकर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए संस्था ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।
इस दौरान संस्था की ओर से उनको एक चिकित्सकीय किट का एक बैग भी उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर संस्था की स्वास्थ्य का अधिकार अभियान के संयोजक महेश पांडे ने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु सावधानी ही एकमात्र रास्ता है। उनके द्वारा ग्रामीणों से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की गई।
ग्राम प्रधान किरन शुक्ला ने संस्था के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पंचायत किसी भी ग्रामीण संक्रमण के दौरान यदि ऑक्सीजन लेबल नीचे होता है और उन्हें तत्काल ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ती है तो वे आवश्यकतानुसार किसी भी समय इस कंसंट्रेटर का उपयोग करेंगे। इस पर ट्रस्ट के वल्लभाचार्य पांडे ने ग्राम पंचायत को एक बाल लाइब्रेरी उपलब्ध कराने की घोषणा की।
बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य नवनीत सिंह, विनय शुक्ला, चंचला देवी, राजेंद्र, सुनीता, धनेश, इरावती, कमलावती , करुणा शंकर शुक्ला, तेज नारायण सिंह, राहुल दुबे, सत्यभामा पांडे आदि ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शुक्ला ने किया।