० संस्कार और सहनशीलता की पराकाष्ठा: सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले को दिखाया दीया
मिर्जापुर।
16 जुलाई की रात्रि मझवा विधान सभा के एक प्रत्याशी जिनकी प्रबल दावेदारी चुनाव लड़ने की है, ने अपने व्यक्तिगत आईडी से वाट्सप ग्रुप मे मझवां क्षेत्र की 37 वर्ष से सेवा कर रहे आरएसएस काशी प्रांत के पूर्व सहकार्यवाह एवं भाजपा नेता सोहनलाल श्रीमाली (सोहन जी) के बारे मे अभद्र, अव्यवहारिक, जातिगत व व्यवसायिक टिप्पणी पोस्ट किया। लेकिन संस्कार और सहनशीलता की पराकाष्ठा में रहने वाले श्रीमाली ने उक्त प्रत्याशी के इस प्रयास को नजर अंदाज कर मझवां क्षेत्र वासियों को न केवल एक अलग ही संदेश दिया है, बल्कि ऐसे कुत्सित कार्य करने वाले संभावित उम्मीदवार को दिया दिखाने का कार्य किया है।
श्रीमाली ने बताया कि शुभेच्छु जनो को बहुत ही आक्रोश आया है, पर हमने समझाया कि यही तो चुनावी होली है और इस बोली भाषा से लगता है कि मै और भी अधिक चर्चित हो रहा हूं, जिसकी वजह से दूसरे शिविर मे खलबली मच गई है। कहा कि मै साधारण परिवार से (रोज कुआँ खोदो पानी पियो) वाला सामान्य सा व्यक्ति हूं, लेकिन असामान्य कार्य करने निकला हूं, तो इन बातो को सहकर ही आगे बढ़ना है। और रही मझवा से चुनाव लड़ने कि तो मझवा हमारी कर्मभूमि है, मझवा हमारी प्रेरणास्थली है, मझवा से हमारा 37 वर्ष पुराना 19 वर्ष की आयु से रिश्ता है और हमारे ऊपर मझवां का समाजिक ऋण है, जिसका मै अनवरत 37 वर्षो से सेवा कर रहा हूं और करता रहूंगा।
बता दें कि पिछले चार जुलाई को सोहन जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्हें संघ कार्य से मुक्त कर पार्टी में भेजा गया है और मझवां विधानसभा क्षेत्र से श्रीमाली की भाजपा से उम्मीदवारी की प्रबल संभावना बताई जा रही है।