पडताल

ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया बाणसागर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

राजगढ़(मिर्जापुर)।
शनिवार को मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने बाणसागर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण ग्राम- कोटवा मड़िहान से बाणसागर नहर से होते हुए ग्राम दांती, विरोहिया, बैरहवा, पहिती, लहौरा, गोल्हनपुर तक का निरीक्षण किया। मंत्री ने पाया कि कार्य शेष है, कहीं नहर नहीं खोदी गई है, तो कहीं पूरी नहर मिट्टी से पटी है, जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिस पर मंत्री असंतुष्ट दिखे।
    बता दे कि विगत दिनों सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह के समीक्षा बैठक में बाणसागर का पानी टेल तक नहीं पहुंचने की बात कहीं गई थी, जो कि अभी भी कोटवा से आगे टेल तक पानी नही पहुंचा है। जिस पर मंत्री रमाशंकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टेल तक पानी पहुंचाया जाए, जिससे किसान लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर बाणसागर परियोजना के एक्सईएन, एसडीओ, जेई सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!