पंचायत चुनाव

राज्यमंत्री ने पटेहरा प्रमुख गरिमा कोल को दिलाई शपथ

मिर्जापुर। 
ब्लाक प्रमुख पटेहरा के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि रहे। सर्वप्रथम विधायक राहुल कोल एवं प्रमुख गरिमा कोल ने मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख गरिमा कोल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने
प्रमुख को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि आप माननीय सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं माननीय प्रधानगण के साथ मिलकर गांव एवं ब्लॉक का विकास करें और उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। मेरी जरूरत जहां कहीं भी हो, आप मुझसे कहें उस कार्य को तत्काल किया जाएगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में  सांसद सोनभद्र पकौड़ी कोल, विधायक राहुल कोल, जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर एवं सोनभद्र के चेयरमैन राजेंद्र सिंह, अपना दल के जिला अध्यक्ष राम लोटन बिंद, भाजपा नेता राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष मड़िहान बिरेंद्र कोल, मनीष सिंह, पूर्व प्रमुख राजेश सिंह, सुरेश यादव सहित बड़ी संख्या में सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं प्रधानगण उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!