0 जन प्रतिनिधियो एवं जिलाधिकारी ने प्रदान किया शिक्षको को नियुक्ति पत्र
मिर्जापुर।
जनपद मे बेसिक शिक्षा विभाग मे 69 हजार अध्यापक भर्ती के रिक्त पदो पर तृतीय काउसंलिंग मे नवनियुक्त अध्यापको को नियुक्त पत्र वितरण समारोह जीआईसी सभागार मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथिगण भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, सासंद प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय, नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्य, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रहें। अतिथियो ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा कम्पोजिट विद्यालय मोहकोचवा की छात्राओ ने सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि तृतीय काउंसलिंग में उत्तर प्रदेश मे 6696 मे से मीरजापुर मे 119 नवनियुक्त अध्यापको को नियुक्ति पत्र अतिथियो द्वारा प्रदान किया गया। उन्होने बताया कि मीरजापुर जनपद मे प्रथम काउंसलिंग मे 530 द्वितीय मे 542 एवं तृतीय मे 119 इस प्रकार कुल 1191 अध्यापक नियुक्त हुये है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने नवनियुक्त अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुये कहा कि आप सभी अपनी योग्यता एवं मेहनत से मेरिट मे चयन हुये है अपनी मेधा एवं ज्ञान से छात्रो को लाभान्वित कीजिये।
विधायक मझवा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण मे शिक्षको का अद्वितीय योगदान है। विधायक नगर ने अपने सम्बोधन में विद्यादान को सबसे बड़ा दान बताया तथा कहा कि प्राथमिक स्कूल जीवन की पहली सीढ़ी है आप सभी शिक्षक, छात्रो के जीवन को प्रकाशित कीजियें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान रश्मियो से छात्रो के जीवन को उज्ज्वल बनाते है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी अतिथियो का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुये नवनियुक्त अध्यापको को विद्यादान पुनीत कार्य मे पूरे मनायोग से कर्तव्य भावना एवं उत्तरदायित्व निर्वहन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी शंशाक शेखर शुक्ल ने किया। कार्यक्रम मे जीआईसी प्रधानाचार्य महेन्द्र नाथ, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नवनियुक्त शिक्षकगण उपस्थित रहें।