मिर्जापुर।
जनपद के विंध्याचल क्षेत्र में स्थित वृद्धा (महिला) आश्रम में जीवन यापन कर रही निराश्रित वृद्ध महिलाओं का आज दिनांक 26 जुलाई 2021 को सरकारी स्वास्थ्य टीम द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनके बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।
साथ ही टीबी विभाग के कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा इस कार्यक्रम को अंजाम देने हेतु स्वयं के अलावा अपने कुछ खास शुभचिंतकों जिनमें मुख्यत: क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवा, एवं अन्य के सौजन्य से आश्रम में रह रही समस्त महिलाओं हेतु साड़ी कपड़ा, साबुन, तेल, स्लीपर आदि दैनिक उपयोगी सामग्रियों का वितरण, कार्यक्रम के संवेदनशील मुख्य अतिथि योगेश्वर राम मिश्रा( आयुक्त विंध्याचल मंडल) के शुभ हाथों कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि उक्त दोनों आश्रम हेतु शीघ्र ही वृद्ध अवस्था के लोगों के लिए योगा शेड का निर्माण कराने के साथ ही साथ मैं अपनी तरफ से जाड़े के पूर्व ऊनी वस्त्र वितरण, इनके बीच भोजन कार्यक्रम का आयोजन कराकर मै अपने परिवार के साथ शरीक होकर भोजन करुंगा, उन्होंने जिले के स्वास्थ्य विभाग को आयरन, कैल्शियम, एलमेंडाजोल रुपी औषधि इनके बीच समय समय पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाक्टर पी डी गुप्ता द्वारा कहा गया कि इन आश्रमों में 15 -15 दिन पर मेडिकल टीम भेजी जाएगी, साथ ही उन्होंने आश्रम में शीघ्र नेत्र कैंप लगवाने का वादा भी किया।
वही क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवा के प्रबंधक शंकर रामचन्द्रन ने कहा कि इस संसार में सब के रहते हुए भी कुछ लोगों को अकेलापन का जीवन जीना पड़ जा रहा है, हम लोग इस अकेलापन को दूर करने हेतु हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, उनके द्वारा समारोह के दौरान अपने हॉस्पिटल के स्वास्थ्य टीम के माध्यम से उपस्थित वृद्ध लोगों का निशुल्क नेत्र जांच भी किया कराया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य सौजन्य करता सतीश यादव, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर क्षय विभाग द्वारा कहा गया कि विभाग के कार्यों को करने के साथ-साथ आज के इस मानवता आधारित संपन्न कार्यक्रम का पूरा श्रेय, श्रीमान आयुक्त महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला क्षय रोग अधिकारी महोदय को अपनी पूरी टीम की तरफ से मैं समर्पित करना चाहूंगा, क्योंकि उपरोक्त आला अधिकारी गण द्वारा इन वृद्ध माताओं के प्रति मेरे प्रस्तुत संवेदना को पूरी सहानुभूति पूर्वक महत्त्व देते हुए एक अच्छे अधिकारी होने के साथ ही साथ अच्छे इंसान होने का कर्तव्य भी निभाने का कार्य किया गया, साथ ही हम सभी को अपने मूल कार्यों के अलावा समाज में ऐसे सहयोगात्मक कार्य करने में अपने स्तर से अधिकारी गण द्वारा सहयोग देते रहने के भरोसे का भी एहसास कराया गया, जो अत्यंत सराहनीय है।
कार्यक्रम समापन के पूर्व आयुक्त द्वारा अपने हाथों से दोनों आश्रम की वृद्ध महिलाओं को वस्त्र व अन्य सामग्रियों का वितरण करते हुए आयोजित कार्यक्रम के अन्य सौजन्य करता रमेश दुबे, शमीम अहमद, समरेंद्र कुमार यादव, प्रदीप कुमार, सुनील सेठ, (समस्त क्षयरोग विभाग) के अलावा गौरव पांडेय, न०पा०प०, चुनार, रामकरन शर्मा, समाज सेवी, चुनार, के साथ साथ स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में लगे स्वास्थ्य टीम के राजनाथ, अवध बिहारी कुशवाहा, मनीष श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार रावत, शब्बीर अहमद के प्रति आभार व धन्यवाद प्रस्तुत किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी व आश्रम के प्रबंधक आदि मौजूद रहे।