जन सरोकार

प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक कर ब्लाकों का किया निरीक्षण

चंदौली।
मंगलवार को ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जनपद चंदौली के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने चंदौली मे समीक्षा बैठक की, जिसमें विभाग बार एक एक बिंदु पर विभागों का फीडबैक लिया। सर्वप्रथम जिला अधिकारी चंदौली संजीव सिंह ने माननीय मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौसमी के पौध का पौधरोपण किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला अधिकारी चंदौली, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
 मंत्री ने विकास खंड- सकलडीहा जिला- चंदौली का निरीक्षण किया। इसके पहले माननीय मंत्री जी ने भारतीय जनता पार्टी मंडल सकलडीहा के मंडल अध्यक्ष एवं मंडल उपाध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री के साथ उनकी समस्याएं सुनी। इसके पश्चात माननीय मंत्री जी ने विकासखंड सकलडीहा के विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की, जिसमें प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास एवं स्वच्छ पेयजल की जानकारी ली।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंदौली के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सकलडीहा, राणा सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रधान गण उपस्थित रहे।
तत्पश्चात  विकास खंड धानापुर जिला चंदौली का निरीक्षण किया इस अवसर पर जिला अधिकारी चंदौली जी ने बुके देकर माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने प्रधानों से सीधे वार्ता करते हुए कहा कि आप लोग ईमानदारी से गरीबों की योजना उनके घर तक पहुंचा दे बहुत बड़ा पुण्य का काम है।
चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास हो, चाहे पेशन हो, मनरेगा काम हो, शौचालय हो, यह सभी कार्य गरीबों तक पहुंच जाए, इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास एवं शौचालय का प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरित किए। उसके पश्चात माननीय मंत्री जी ने थाना धानापुर का स्थलीय निरीक्षण किया एवं थाने में शहीदों के के मूर्ति पर मंत्री जी ने उन्हें याद कर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  अभिमन्यु सिंह एवं जिला अधिकारी संजीव सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!