0 जिला स्टेयरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अन्तर्गत प्रकरणो के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे जिला स्टेयरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक मे लक्ष्मीबाई महिला सम्मान हेतु सम्मान कोष 32 प्रकरणो का गहन विशलेषण कर उस पर स्वीकृति/अस्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कोष का उपयोग जघन्य हिसां की शिकार महिलाओ/बालिकाओ जिन्हे तत्कालिक आर्थिक एवं चिकित्सीय राहत की आवश्यकता है एवं ऐसी पीडि़ताओ की भरण पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ, पुनरूद्धार पर बल दिया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस समान कोष हेतु सभी मामलो का निस्तारण 03 माह मे होना सुनिश्चित किया जायें। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे एवं जिला प्राबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी को आपस मे समन्वय एवं सहयोग के द्वारा लम्बित सभी प्रकरणो व अन्य मामलो को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। बैठक मे अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, मुख्य कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, अभियोजन अधिकारी पवन बाजपेयी, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा0 रमेश कुमार, डा0 मंजू यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें