जन सरोकार

पुल निर्माण में मानकों की अनदेखी कर रहा सेतु निगम

मिर्जापुर।
गुरुवार को ग्राम- बरही विकास खंड- राजगढ़ विधानसभा- मड़िहान में बेचूबीर बाबा के मंदिर के पास चंदू पटेल के आवास पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें रमाशंकर सिंह पटेल जी ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री जी ने चौपाल मे ग्रामीणों ने बताया कि बन इमिलिया बरही मार्ग पर सेतु निगम द्वारा बरही पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
जिस पर मंत्री ने सेतु निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कहा तत्काल मौके पर पहुंचकर अच्छी सामग्री प्रयोग कर निर्माण कराया जाए। इस पर मंत्री ने  ग्रामीणों से कहा कि और कोई कमी विकास कार्य में आती है, हमको तत्काल सूचना दे, क्योंकि हमारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं में क्वालिटी एवं क्वांटिटी से समझौता नहीं होगा। और ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के काफी लाभार्थी अभी आवास नहीं पाए है, कुछ लोगो का राशन कार्ड नहीं बना है जिस पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि सबको आवास सबको राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
हमारी सरकार की मंशा है कि सरकार की योजना हर गरीब तक पहुंचे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह एवं मंडल मंत्री संतोष पटेल, सेक्टर संयोजक आनंद पटेल, अशोक शर्मा, विजय कुमार सिंह, पंचदेव सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनोज चौहान बीडीसी, उमाशंकर पटेल संयोजक ग्राम प्रधान भिर्गु यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
 भारतीय जनता पार्टी नगर अहरौरा मे पार्टी कार्यालय पर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, और उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नगर महेंद्र सिंह, उमेश गुप्ता, रमेश बहेलिया, अंजनी जायसवाल, मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!