घटना दुर्घटना

सीखड़ ब्लॉक मुख्यालय के बंद कमरे में ग्राम विकास अधिकारी का फांसी लगा शव मिला

मिर्जापुर।

सीखड़ ब्लॉक मुख्यालय के एक बंद कमरे में अधेड़ का फांसी लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कुमार सोनकर ग्राम विकास अधिकारी के पद पर विकासखंड सीखड़ मैं कार्यरत थे। बताया जाता है कि उन्होंने  अपने कमरे में सुसाइड कर ली। उम्र लगभग 45-48 के आसपास थी।

मृतक सहुआइन का गोला अहरौरा का निवासी था और वाराणसी में भाड़े के कमरे में रहता था।
सीखड़ विकास खंड मुख्यालय के बंद कमरे में फांसी लगा शव मिला है। ऐसे में स्थानी पुलिस भी जांच पड़ताल मेंें जुट  है गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!