जमुई।
भारतीय किसान सेना के नेतृत्व में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को ज्ञापन उप जिलाधिकारी चुनार रोशनी यादव के द्वारा सौंपा गया, जिसमें तीनों कृषि कानून बिल के खिलाफ देश के किसानों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर ,टिकरी बॉर्डर पर आज भी आंदोलन रत्न हैं, जिससे किसानों को न्याय अभी तक न मिलने से किसान काफी दुखी हैं, डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से किसानों के साथ-साथ आम आदमी भी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं जिससे भारतीय किसान सेना समस्त बिंदुओं को मांग करते हुए डीजल का मूल्य ₹32 व पेट्रोल का मूल्य ₹34 कराए जाने की मांग की गई।
भारत सरकार द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि जो ₹8000 दिया जाता है, उसे बढ़ाकर ₹12000 प्रति वर्ष किया जाए, किसानों को मुफ्त बिजली दिया जाए, ग्रामसभा भुड़कुंडा में पीसीएफ द्वारा 2019 में सैकड़ों किसानों का धान 440000 लाख रुपये में खरीदा गया जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया, जिसे तत्काल भुगतान किया जाए चुनार बालू घाट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा पक्का पुल का निर्माण कराकर पूर्वांचल के नेता पूर्व विधायक स्वर्गीय राजनारायण सिंह का नाम रखा गया था, लेकिन भाजपा की घिनौनी हरकतसे उनका नाम हटा दिया गया, जिससे क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है तथा पुनः स्वर्गीय राजनारायण सिंह का नाम रखा जाए।
सरैया सिकंदरपुर से नकहरा तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाय, ग्रामसभा बहूआर, जमालपुर में गड़ई नदी पर पटरी का मरम्मत हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाए। जमुई से चुनार मार्केट की ओर जाने वाली रेलवे पुल के नीचे खराब सड़क होने से आए दिन घटना होती रहती है जिसे तत्काल पानी का निस्तारण करते हैं मरम्मत किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर के डा० राम राज पटेल के साथ अमरनाथ सिंह, श्यामलाल सिंह, अवधेश सिंह, मुन्ना चौबे, सियाराम सिंह, अमन सिंह, गुलाब सिंह, रणजीत सिंह, इत्यादि लोगों के साथ काफी संख्या में किसान मौजूद थे।