आगमन

कार्यक्रम स्थल विन्ध्याचल व जीआईसी का पर्यटन मंत्री ने भ्रमण कर किया निरीक्षण

मीरजापुर।
प्रस्तावित विन्ध्य कारीडोर शिलान्यास हेतु गृहमंत्री भारत सरकार श अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दृष्टिगत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) पर्यटन, धमार्थ कार्य, सस्कृति, प्रोटोकाल (एम0ओ0एस0 ) विभाग उत्तर प्रदेश नीलकंठ तिवारी,  ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल नें विन्ध्याचल पहुॅचकर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियो का निरीक्षण किया।
 निरीक्षण दौरान मत्री के द्वारा विन्ध्याचल पक्का घाट, पुराने एवं नये वी0आई0पी0 मार्ग, परिक्रमा पथ आदि का निरीक्षण किया तथा भव्य कार्यक्रम कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहने पायें कार्य मे तेजी लाते हुये समय से पूर्ण किया जायें। निरीक्षण के पश्चात मंत्री द्वारा अधिकारियो के साथ बैठक कर विस्तृत कार्यक्र के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली गयी।
विन्ध्याचल निरीक्षण के बाद पर्यटन मंत्री जी0आई0सी0 कालेज मीरजापुर में जन सभा स्थल के तैयारियो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनसभा मे आने वाले वी0वी0आई0पी0, वी0आई0पी0 एवं जनसमुदाय के आने वाले मार्गो पर की जा रही बैरीकेटिंग, बैठने की व्यवस्था, जनसभा मंच सहित अन्य कार्यो का बिन्दुवार निरीक्षण किया।
मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि हेलीपैड देवरी से विन्ध्याचल एवं विन्ध्याचल से जी0आईसी0 से आने वालो मार्गो की बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कराये। इसी के साथ रोप-वे काली खोह, अष्टभुजा के आस पास साफ सफाई तथा रोप-वे चलाने वालें कमिर्यो की उपस्थित सुनिश्चित कराये ताकि लोंकार्पण के तत्काल बाद आने वाले यात्रियो/पर्यटको को इसका लाभ मिल सकें। निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!