मिर्जापुर।
जेएसजीएस पब्लिक स्कूल तिसुही के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। जहां, सभी छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ संदीप कुमार मौर्या ने 91.6%, अमित मौर्या ने 90.4% और अभिजीत मौर्या ने 88.4% अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित करने का कार्य किया है।
इस सफलता पर कालेज के प्रबंध निदेशक जगदीश सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेंद्र प्रताप सिंह, कालेज के प्रधानाचार्य राम मिलन यादव ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है। परीक्षा फल आने के बाद स्कूल के समस्त स्टाफ ने एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर आपस में बधाई दिया।